बॉलीवुड | बॉलीवुड में अक्सर ही ऐसा देखा जाता है जब किसी कलाकार की एक के बाद एक लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं. ऐसा सिर्फ फ्लॉप एक्टर या छोटे स्टार ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सुपरस्टार के साथ भी हुआ है. आज हम भी आपको एक ऐसे ही जाने-माने एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिसे पहली ही फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जबकि अब वो अरबों की संपत्ति का मालिक है. वहीं ये एक्टर अपने करियर में लगातार 10 फ्लॉप फिल्मों का सामना भी कर चुका है |
ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान हैं. सैफ अली खान साल 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेसब में पहले नंबर पर भी मौजूद हैं. सैफ ने साल 1993 में अपना डेब्यू फिल्म ‘परंपरा’ से किया था. लेकिन, उनका डेब्यू इससे पहले ही साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से हो सकता था. हालांकि बाद में मेकर्स ने अभिनेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. कई फिल्मों में नजर आ चुके सैफ ने अपने करियर में वेब सीरीज में भी काम किया है|
जब सैफ ने दी लगातार 10 FLOP फिल्में
सैफ अली खान को अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में कई फ्लॉप फिल्में झेलनी पड़ी हैं. हालांकि सबसे बुरा दौर उन्होंने साल 2013 से लेकर साल 2019 के बीच देखा था. इन सालों में एक्टर की लगातार 10 फ्लॉप फिल्में हुई थीं और उनका करियर पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया था |उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों में गो गोवा गोन, बुलेट राजा, हमशक्ल, हैप्पी एंडिंग, फैंटम, रंगून, शेफ, कालाकांडी, बाजार और लाल कप्तान शामिल हैं. सैफ ने साल 2020 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी’ से शानदार कमबैक किया था. इसमें उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था और पिक्चर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी |
अब है 1300 करोड़ की प्रॉपर्टी
सैफ अली खान का करियर चाहे ज्यादा सफल न रहा हो, लेकिन वो रईसी के मामले में बड़े-बड़े सुपरस्टार पर भारी पड़ते हैं. उनकी नेटवर्थ 1300 करोड़ रुपये है. इसमें उनकी 800 करोड़ रुपये की पुश्तैनी हवेली भी शामिल है जो हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है. जबकि उनके मुंबई वाले घर की कीमत 70 करोड़ रुपये तक है |

