नोएडा,14 जनवरी । नोएडा Noida के कोतवाली बिसरख पुलिस और बुलेरो पिकअप में सवार बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ Encounter में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान मुनाफ पुत्र मुनव्वर और गुलजार पुत्र फजरु के रूप में हुई. दो और बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर, महेन्द्रा बुलेरो पिकअप और अन्य चोरी किया गया सामान, दो तमंचे कारतूस बरामद हुआ है.
Noida के चिपियाना इलाके में मुठभेड़
नोएडा सेंट्रल ने बताया कि कोतवाली बिसरख पुलिस को सूचना मिली थी 9 जनवरी को श्री बाला जी किचन एक्यूपमेन्ट में चोरी करने वाला गिरोह, चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाने के लिये पिकअप गाडी से पंचविहार कालोनी की तरफ से जाने वाला है। सूचना पर बिसरख पुलिस के द्वारा पंचविहार कालोनी चिपियाना पर बैरिकेटिग लगा कर चैकिंग की जा रही थी। कुछ समय बाद सामने से एक महेन्द्रा बुलेरो पिकअप आती दिखाई दी जिसे रूकने का इशारा किया, तो पिकअप सवार व्यक्ति नही रूके और गाडी को तेजी से भगाने लगे, बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो गाडी में सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर किया पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश मुनाफ गुलजार गोली लगने से घायल हो गये. आजाद और गोलू उर्फ अंकुश कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। महेन्द्रा बुलेरो पिकअप और अन्य चोरी किया गया सामान, दो तमंचे कारतूस बरामद हुआ है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।