Wednesday, October 16, 2024

बहराइच की हिंसा पर सख्त हुए सीएम योगी, हिंसा को रोकने सड़क पर उतरे #Encounter Specialist

Encounter : उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार शाम शुरु हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एहतियात के तौर पर सरकार ने इस पूरे इलाके में इंटरनेट पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही पीएसी  की 6 टुकडियों को बहराइच में बुला लिया गया है. अतिरिक्त फोर्स भी स्टैंडबाय पर है. इस बीच सड़क पर कहराम मचा है. हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर एडीजी अमिताभ यश आज खुद सड़क पर पूरे फॉर्म में नजर आये. बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए अमिताभ यश हाथ में पिस्तौल लिये सड़क पर  एक्शन लेते नजर आये. अमिताभ यश के साथ गृहसचिव संजीव गुप्ता भी मौके पर पहुंचे हैं.

Encounter  की मांग कर रही है प्रदर्शनकारियों की भी़ड़ 

हिंसा मे मारे गये युवक को लेकर प्रदर्शनकारी भीड़ प्रशासन से ये मांग कर रही है कि जो लोग भी युवक की हत्या में शामिल हैं, उनका एकाउंटर किया जाये. इस बीच प्रदर्शनकारियों की तरफ से ये मांग भी आई कि जो लोग हत्या में शामिल हैं उनकी एनकाउंटर पुलिस परिजनों के सामने करे. इस अजाबो गरीब मांग पर पुलिस भी हैरान है.

रविवार शाम को शुरु हुई थी झड़प  

दरअसल रविवार शाम को दूर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन दौरान एक समुदाय के लोगो के द्वारा मूर्ति लेकर जा रहे लोगो के जूलूस पर पथराव किया गया जिसके बाद बवाल शुरु हुआ. कहा गया कि एक पक्ष जूलूस में बज रहे डीजे पर चल रहे गाने को बंद करने के लिए कह रहा था, इसी बात पर झड़प हुई और  बात बढ़ती चली गई. इस दौरान एक युवक को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मैत हो गई.अब इसके बाद से लगातार भीड़ ने हिंसक रुप ले लिया है और तोड़ फोड़ कर रहे लोग  इलाके में लगातार  प्रदर्शन के साथ साथ मांग कर रहे है कि जिन लोगों ने हिंसा की उनका एनकाउंटर किया जाये.

हालात ये हो गये है कि पुलिस प्रशासन भी की कई जगह पर हालात को काबू करने में नाकाम होते नजर आ रहे हैं.बेकाबू भीड़ लोगों के घरों में तोड़ फोड और आगजनी कर रही है. इसके अलावा कई जगहो पर शोरुम और दुकानों में भी तोड़ फोड़ की गई और आग लगा दिया गया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ से तमाम बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news