Friday, December 13, 2024

बिहार में Employed teachers को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए पास करनी होगी परीक्षा

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना :नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक को लेकर जो घोषणा की थी.अब उसे अमली जामा पहनाने की तैयारी कर ली गई है.नियोजित शिक्षकों Employed teachers को अब परमानेंट बनाने के लिए बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा करवायेगा.इस परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षक भी सरकारी टीचर बन जायेंगे.

Employed teachers को देनी होगी परीक्षा 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से ऐलान जर कहा था कि वह अब जल्द ही नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाएंगे.जिसके लिए तीन बार एक सामान्य परीक्षा ली जाएगी.नियोजित शिक्षकों के लिए जल्दी ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.बिहार सरकार चाहती है की नियोजित शिक्षक जल्द सरकारी शिक्षक बने.उनके शिक्षक बनने से उम्मीद है कि विद्यालय में शैक्षिक कार्य बेहतर माहौल से और भी बेहतर हो.वहीं इस नियोजित शिक्षकों की परीक्षा को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.जल्द ही इस परीक्षा पर सिलेबस भी जारी किया जाएगा.इसके साथ ही परीक्षा की तिथि भी घोषित की जाएगी. बिहार में ताबड़तोड़ टीचरों की भर्तियां हो रही हैं.अभी तक कई लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो भी चुकी हैं.

कैबिनेट से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी

नियोजित शिक्षकों को परमानेंट बनाने में आ रही अड़चनों को नीतीश कैबिनेट ने भी मंजूरी दी थी.जल्द से जल्द परीक्षा कराकर नियोजित शिक्षकों को नए साल में एक तरह का तोहफा देने की तैयारी भी चल रही थी.इसके लिए सीएम नीतीश ने पटना के गांधी मैदान से यह बातें कही थीं. शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों को मिलाकर 3.60 लाख से अधिक बहाली हाल के दिनों में पूरी हो गई है. कई बहाली प्रक्रिया प्रक्रियाधीन हैं.बहाली का आंकड़ा जल्द 5 लाख भी पूरा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में सभी विभागों को वह देख रहे हैं और 10 लाख से अधिक को वह सरकारी नौकरी भी देंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news