Friday, December 13, 2024

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्पति Emmanuel Macron को गिप्ट किया राम मंदिर का मॉडल,गणतंत्र दिवस के हैं मुख्य अतिथि

नई दिल्ली:फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों Emmanuel Macron दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. भारत ने उन्हें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यौता दिया था. दोनों ने जयपुर में रोड शो किया. इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को गिफ्ट के रूप में राम मंदिर का मॉडल दिया. हवा महल के बाहर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ चाय पी.चाय पीने के बाद पीएम ने UPI के माध्यम से इसकी पेमेंट की. दुकानदार ने टोकन में 2रुपये मांगे. पीएम ने 2रुपये का यूपीआई पेमेंट कर दिया.इस बार गणतंत्र परेड में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हो रहे हैं.

Emmanuel Macron और पीएम मोदी ने किया रोड शो

पीएम मोदी ने पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर के जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो किया. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाली कार में नजर आए. दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों और खड़े जन समूह का अभिवादन स्वीकार किया. लोगों ने इस दौरान मोदी मोदी के नारे भी लगाये. उन पर अनेक जगह फूलों की वर्षा भी कि गई. इससे पहले पीएम मोदी ने शाम जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया था.प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एक दूसरे से हाथ मिलाया और गर्मजोशी से गले मिले इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर देखा.अपने भारत दौरे के तहत मैक्रों गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया.

इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी ने की शॉपिंग

हवा महल घूमने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शॉपिंग भी की.वीटी हैंडीक्राफ्ट की दुकान से पीएम ने खरीदारी की.पीएम मोदी और मैक्रों ने हवा महल के पास हैंडीक्राफ्ट के कुछ खास आइटम देख. पीएम को ब्लू पोटली की प्लेट पसंद आई. पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों को भेंट देने के लिए ब्लू पोटली की प्लेट खरीदी और यूपीआई से पेमेंट किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को अयोध्या राम मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news