Wednesday, October 16, 2024

अयोध्या में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिग,बम से उडाने की मिली थी धमकी

Emergency Landing : अयोध्या में एयर इंडिया एक्स्प्रेस के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद विमान की आयोध्या एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. ये विमान वाया अयोध्या  जयपुर से बंगलुरु जाने वाला था. अयोध्या के महर्षि बाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान को उतार कर इसकी  विधिवत तलाशी ली गई.

Emergency Landing के समय विमान मे मौजूद थे 132 यात्री

जानकारी के मुताबिक इस विमान में 132 यात्री सवार थे. अय़ोध्या एयरपोर्ट के बड़े अधिकारी के मुताबिक किसी सोशल मीडिया पर इस विमान को उड़ान की धमकी दी गई थी.जिसके बाद विमान को एयरपोर्ट पर उतारा गया. धमकी की खबर से हड़कंप मच गया और पूरे विमान को खाली कराकर इसकी तलाशी ली गई.

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम के डायरेक्टर विनोद कुमार ने इस विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बम के होने की धमकी दी थी. इसके बाद तुरंत एयरपोर्ट अथोरिटी ने जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को उतार कर इसकी तलाशी ली. तलाशी में ये कॉल हाक्स कॉल साबित हुई.कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ.

अयोध्या  इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में इस समय 132 यात्री सवार थे.ये विमान जयपुर से आयोध्या होते हुए बैंगलुरु जा रहा था.इस विमान को अयोध्या में रुकने के बाद बेंगलुरु जाना था. इस विमान को अयोध्या एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे उतरना था, लेकिन यहां ये विमान 6 मिनट की देरी से 2 बजकर 6 मिनट पर उतरा. अयोध्या से विमान को दोपहर 2.55 मिनट पर बेंगलुरु के लिए पर उड़ान भरना था लेकिन एक बार सारी जांच के बाद फिर से विमान को शाम 5 बजे के लिए निर्धारित किया गया.

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की विमान में बम की धमकी मिली थी. जिसके बाद विमान को दिल्ली की तरफ मोड़ा गया और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया. सारी जांच के बाद ये दिल्ली से न्यूयार्क के लिए रवना किया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news