Elvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 17 मार्च को रेव पार्टी में ड्रग डिलिवरी के मामले में एल्विश को नोएडा पुलिस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया है. गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव दो दिन जेल में बिता चुका हैं.
पूछताछ में गायक का लिया नाम
इसी बीच, नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में अब एक गायक पुलिस की रडार पर आ गया है. सूत्रों ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान गायक फाजिलपुरिया का नाम लिया है. सूत्रों ने बताया कि यूट्यूबर ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने फाजिलपुरिया द्वारा आयोजित एक पार्टी में सांप के साथ एक वीडियो शूट किया था.
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि, पिछले कुछ हफ्तों में कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें फाजिलपुरिया को अपने बगल में सांपों को पकड़े हुए दिखाया गया था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वे पार्टियां कहां आयोजित की गई थीं और सांप के जहर मामले में और कौन कौन शामिल था. पुलिसअब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी पार्टियों का आयोजन और कौन कौन करता है.
सूत्रों के मुताबिक कहा कि पुलिस फाजिलपुरिया और सपेरे राहुल के बीच संबंध का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसे पिछले साल एक छापे के दौरान चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने एल्विश यादव के दोस्त हार्दिक आनंद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जो फरार है. पकड़े जाने से बचने के लिए उसने कथित तौर पर सात सांपों को मोहाली में एक सपेरे के पास छोड़ दिया था.
बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को रविवार को नोयडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पार्टियों में सांप के जहर की व्यवस्था करने की बात स्वीकार कर ली है.
क्वारंटीन सेल से हाई-सिक्योरिटी बैरक में किया गया शिफ्ट
बता दें कि, एल्विश को शुरूआती दो दिनों तक क्वारंटीन सेल में रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उन्हें हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें – Youtuber Elvish Yadav :14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया य़ूट्यूबर एल्विश यादव, 10 साल की हो सकती है सजा
एल्विश की गिरफ्तारी चार महीने से अधिक समय तक जांच और लंबी पूछताछ के बाद हुई. नोएडा में एक बैंक्वेट हॉल पर छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एल्विश को पुलिस ने गिरफ्तार किया .एल्विश यादव पर प्रतिबंधित श्रेणी के जीव कोबरा सांप के जहर को निकाल कर उसे नशे के तौर पर पार्टियों में बेचने का आरोप हैं.