रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने इस आरोप से इनकार किया है. एल्विश ने कहा, “सारे आरोप बेबुनियाद हैं. सारे आरोप फर्जी हैं. आरोपों में 1% भी सच्चाई नहीं है.. मेरा नाम खराब मत करो.. मैं यूपी पुलिस का सहयोग करने को तैयार हूं.. अगर 1% भी आरोप लगे तो मैं सही साबित हुआ हूं, मैं जिम्मेदारी लूंगा.” एल्विश ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सभी आरोपों से इनकार किया हैं.
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
एल्विश ने दी मेनका गांधी को चुनौती
इसके साथ ही एल्विश यादव ने एक पोस्ट और किया है. उन्होंने मेनका गांधी के एक बयान को टैग कर लिखा है, “ऐसे पोस्ट पर बैठे लोगों को ऐसे देखकर हैरान हूं. जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखे🙏🏻’
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
मेनका गांधी ने की है एल्विश की गिरफ्तारी की मांग
असल में मेनका गांधी के पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने ही उत्तर प्रदेश पुलिस को रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध होने की जानकारी दी थी. पुलिस ने जब उस सूचना के आधार पर छापा मारा और 5 लोगों को कई सापों और उनके ज़हर के साथ गिरफ्तार किया तब यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का नाम सापने आया. और पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर उसकी तलाश शुरु की. घटना की जानकारी मीडिया में आने के बाद खुद बीजेपी सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने भी बयान देकर एल्विश की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा, “उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह ग्रेड-1 अपराध है – यानी सात साल की जेल…PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया. वे अपने वीडियो में सांपों की लुप्तप्राय प्रजातियों का उपयोग करते हैं. बाद में हमें पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है।
भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, “उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह ग्रेड-1… pic.twitter.com/sjSChH07HG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
ये भी पढ़ें-Elvish Yadav: Bigg Boss OTT 2 विजेता के खिलाफ FIR दर्ज, सांप के जहर…