बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी एल्विश यादव उस समय मुश्किल में पड़ गए जब नोएडा पुलिस ने सांप के जहर के साथ रेव पार्टी आयोजित करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संगठन में पशु कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत गौरव गुप्ता के एल्विश और अन्य यूट्यूबर्स पर नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में सांपों और जहर के साथ वीडियो फिल्माने का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
एल्विश यादव पर रेव पार्टी आयोजित करने का है आरोप
गौरव गुप्ता ने आरोप लगाया कि ये लोग अवैध रूप से रेव पार्टियां आयोजित करते हैं जहां विदेशी महिलाओं को सांप के जहर और नशीले पदार्थों का सेवन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. मेनका गांधी से जुड़े पीएफए को इसकी जानकारी मिली और उसने ग्राहक बनकर एल्विश से संपर्क किया. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर-51 सेवरॉन बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा. उन्होंने पांच लोगों को गिरफ्तार किया – राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ, जो दिल्ली के रहने वाले थे.
फिलहाल एल्विश फरार हैं
पुलिस को गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में एल्विश यादव की संलिप्तता की जानकारी मिली. संदिग्धों के मुताबिक, बिग बॉस विजेता ऐसी पार्टियां आयोजित करता था जिनमें सांप परोसे जाते थे. फिलहाल एल्विश यादव फरार है. उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.
20 मिलीलीटर सांप का जहर, पांच कोबरा, एक अजगर भी किया बरामद
पुलिस ने 20 मिलीलीटर सांप का जहर, साथ ही पांच कोबरा, एक अजगर, दो दो सिर वाले सांप और एक चूहा सांप जब्त किया. थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों के अलावा एल्विश के खिलाफ भी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 (ए), 49, 50 और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी को लेकर जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra: ‘गंदे, अनैतिक सवाल’ पूछने का आरोप लगा महुआ मोइत्रा समेत विपक्षी सांसदों…