Wednesday, October 16, 2024

हरियाणा में एक्जिट पोल के रुझान को भाजपा ने पलटा,काउंटिंग में कांग्रेस पिछड़ी

Election Vote Counting : देश के दो महत्वपूर्ण राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मतों की गिनती चल ऱही है. जम्मू कश्मीर में जहां  कांग्रेस -एनसी गठबंधन बड़े बहुमत की तरफ जाते दिखाई दे रहे है, वहीं हरियाणा में  बीजेपी तीसरी बार बहुत बड़े मार्जिन के साथ सत्ता में आने की तरफ बढ़ रही है.

Haryana Counting
Haryana Counting

Election Vote Counting : हरियाणा में भाजपा 50 सीटों पर आगे  

हरियाणा में चल रही मतगणना में अभी तक के रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाती हुई दिखाई दे रही है. सभी 90 विधानसभा सीटों में से 50 पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं 36 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त दिखाई दे रही है. पांच सीटों पर INLD दो और अन्य आगे है. ताजा अपडेट के मुताबिक भाजपा प्रचंड बहुंत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है.  देखा जाये तो अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो ये भाजपा के लिए ये जीत हरियाणा में अब तक का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमा होने का आरोप 

इस बीच अब रुझाने में पिछड़ने के बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग की साइट पर सुस्त होने का आरोप लगाया है कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि

“ लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में सुस्ती देखने को मिल रही है. क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान शेयर करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है @ECISVEEP ?”

कांग्रेस प्रवक्ता ने चुनाव आयोग की वेबसाइट के धीमे चलने की शिकायत की है. जयराम रमेश ने  लिखा है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की वेबसाइट धीमे धीमे अपडेट कर रही थी, उसी तरह से हरियाणा में भी किया जा रहा है. जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर जानबूझ कर डेटा धीमे-धीमे अपलोड करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता का कहना है कि इससे आशंका है कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.

ये ट्रेंड बदलेगाः सुप्रिया श्रीनेत

वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि ये ट्रेंड बदलेगा. श्रीनेत ने कहा कि चुनाव आयोग वेबसाइट पर डेटा अपडेट नहीं कर रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारा अपना जो डेटा चल रहा है, उसमें कांग्रेस आगे दिखाई दे रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है. वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने वोलेंटियर्स से कहा है कि वो मतगणना केंद्र पर डटें रहे .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news