Thursday, October 17, 2024

अभिनेता Raj Kumar Rao बने चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन, मतदान को लेकर फैलायेंगे जागरुता

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने अभिनेता Raj Kumar Rao को अपना राष्ट्रीय आइकन नियुक्त किया है. राजकुमार राव चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाता शिक्षा और मतदान को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. राव ने चुनाव आयोग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

Raj Kumar Rao मतदाताओं को करेंगे जगरुक

राजकुमार राव के जरिये चुनाव आयोग मतदाताओं को बीच मतदान को लेकर जागरुकता बढ़ाने का काम करेंगे. दरअसल राजकुमार राव ने अभिनय के क्षेत्र में एक खास पहचान बनाई है. खासकर 2017 की फिल्म न्यूटन में एक चुनाव आयोग के कर्मचारी के रुप में राजकुमार राव ने एक अलग छाप छोडी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान कराने को लेकर बनी इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस फिल्म में राव ने नूतन कुमार नाम के एक सरकारी कलर्क की भूमिका निभाई थी ,जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर इलाके में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने के लिए वाले एक प्रतिबद्ध अधिकारी की भूमिका निभाई.  चुनाव आयोग फिल्म न्यूटन में राजकुमार राव की इसी भूमिका को भुनाकर मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाने की कोशिश करेगा.

SACHIN TENDULKAR को भी चुनाव आयोग बना चुका है आइकन

चुनाव आयोग मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अक्सर नये नये तरीके और जानी मानी हस्तियों को जोड़ता रहा है. इस साल अगस्त में चुनाव आयोग ने लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकन बनाया था. चुनाव आयोग इन दिनों आने वाले लोक सभा चुनाव के 2024 के लिए मतदाताओं  के बीच जागरुकता अभियान को बढ़ाने में लगा है. राष्ट्रीय आइकन भी इसी जागरुकता अभियान की एक कड़ी है. इस अभियान के जरिये चुनाव आयोग नये नये मतदाताओं और युवाओं को देश के इलेक्टोरल पालिटिक्स से जोड़ने और हर एक की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news