Thursday, October 17, 2024

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को आयेंगे परिणाम  

 

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने राज्य की सभी 68 सीटों के लिए चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि  12 नवंबर को सभी सीटों पर वोटिंग होगी और मतगणना 8 दिसंबर की जायेगी. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी किया जायेगा, नामांकन की प्रकिया 25 अक्टूबर  से शुरु होगी. 27 अक्टूबर को नामों की जांच होगी. 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे.

सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराये जायेंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या 55 लाख है , जिनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए 67 हजार 532 सेवाकर्मियों को लगाया जायेगा. चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 80 साल से ज्यादा उम्र के करीब 1.22 लाख मतदाता हैं, वहीं 1184 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है .

चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव कोविड प्रोटोक़ॉल के तहत ही होगी. हिमाचल प्रदेश में एक खास बात ये होगी कि अगर कोई कोविड संक्रमित है,या पोलिंग बूथ तक आने में असमर्थ है तो उसका मतदान लेने के लिए चुनावाकर्मी घर तक जायेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news