Monday, February 24, 2025

Election 2024 Date Schedule: 7 चरणों में होगा उत्तर प्रदेश में चुनाव, जानिए आपकी सीट पर किस दिन होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 7 चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान होगा और मतगणना 3 जून को होगी. चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा की सीटों पर भी मतदान लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ ही होगा.

यूपी की 4 विधानसभा सीटों पर इस दिन होगा उपचुनाव

यूपी की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. इन चार सीटों पर मतदान की तारीखे कुछ इस प्रकार है.

ददरौल की सीट पर चरण 4 यानी 13 मई को मतदान होगा.

तो लखनऊ ईस्ट की सीट फेज 5 यानी 20 मई को वोट डालेंगे.

तो गैंसारी सीट पर चरण 6 यानी 25 मई को मतदान होगा

चौथी सीट दुद्धी (एसटी) पर चरण 7 यानी 1 जून को लोकसभा के मतदान के साथ ही वोट डालेंगे.

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में मतदान 19 अप्रैल से शुरु होकर 1 जून तक चलेगा. यानी देश में होने वाले चुनावी के सभी सात चरणों में उत्तर प्रदेश में भी वोट डाले जाएंगे.

इन तारीखों को पड़ेंगे वोट-

पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 07 मई
चौथा चरण- 13 मई
पांचवां चरण – 20 मई
छठवां चरण – 25 मई
सातवां चरण – 01 जून

जानिए उत्तर प्रदेश की किस सीट पर कब होगी वोटिंग-

चरण 1, 19 अप्रैल : 7 सीटों पर पड़ेंगे वोट- (सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत)
चरण 2, 26 अप्रैल: 8 सीटों पर पड़ेंगे वोट ( अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा)
चरण 3, 07 मई: 10 सीटों पर पड़ेंगे वोट- (संभल,हाथरस,आगरा,फतेहपुर सीकरी,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एटा,बदायूं,आंवला,बरेली)
चरण 4, 13 मई : 13 सीटों पर पड़ेंगे वोट- (शाहजहाँपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई,मिश्रिख,उन्नाव,फर्रुखाबाद,इटावा,कन्नौज,कानपुर,अकबरपुर,बहराइच.)
चरण 5, 20 मई: 14 सीटों पर पड़ेंगे वोट- (मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा)
चरण 6, 25 मई: 14 सीटों पर पड़ेंगे वोट- (सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही)
चरण 7, 01 जून: 13 सीटों पर पड़ेंगे वोट- (महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज)

ये भी पढ़ें-Election 2024 Date Schedule: बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान, जानिए आपकी सीट पर कब पड़ेंगे वोट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news