Chhath Puja: गुरुवार को छठ पर्व के दौरान रोहतास और भोजपुर जिलों के तीन गांवों में सोन नदी और उसके नहर में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से तीन बच्चों समेत आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई.
Chhath Puja: भोजपुर जिले में 3 बच्चों की मौत
भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव में दो नाबालिग लड़कियां और एक लड़का, सोन नदी में डूब गए.
मरने वाले दो युवकों की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के रूप में हुई है. वे बसडीहा गांव के पास सोन नहर में नहाते समय डूब गए.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व- पहाड़ से लेकर मैदान तक श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की सुख-समृद्धि की कामना
रोहतास में भी तीन लोगों की डूब कर मौत
वहीं, रोहतास जिले के तिलौथू पूर्वी गांव में शाम को सोन नदी में तीन लोग डूब गए और एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
डेहरी के उपमंडल मजिस्ट्रेट सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि चार लोगों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया, जिनमें से दो की उम्र 35 साल और अन्य की उम्र 17-18 साल थी. वे छठ घाट से कुछ दूरी पर नहाने गए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बाद में एक शव को बाहर निकाल लिया गया.
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने दिनारा में दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि एसडीआरएफ तिलौथू में डूबे तीन युवकों में से दो का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-Women safety: ‘पुरुष दर्जी नहीं, जिम में पुरुष प्रशिक्षक नहीं’, उत्तर प्रदेश महिला आयोग का प्रस्ताव