उत्तरकाशी: उत्तराखंड के द्रौपदी का डंडा-2 HJ पर्वत पर हिमस्खलनखे दौरान फंसे आठ और पर्वतारोहियों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने एयरलिफ्ट कर लिया है , और उन्हे सुरक्षित 16 माउनट्रैनर्स बेस कैम्प में पहुंचा दिया गया है .
उत्तर काशी के एस पर्वत शिखर पर हुए हिमस्खलन में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर प्रसिद्ध पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत हो गई. सविता कंसवाल के नाम 15 दिन में माउंट एवरेस्ट पर चढाई करने का राष्ट्रीय रिकार्ड दर्ज है. घटना के बाद अब तक 15 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. बचाए गए पर्वतारोहियो को उत्तरकाशी के मतली पहुंचाया गया,जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. इन लोगों को हेलीकॉप्टर के दरिये उत्तरकाशी के मतली स्थित 12वीं आईटीबीपी बटालियन में भेजा गया.
जिन लोगों के सुरक्षित बचाया गया है उनके नाम हैं – दीप सिंह (गुजरात), रोहित भट्ट (टिहरी गढ़वाल), सूरज सिंह (उत्तरकाशी), सुनील लालवानी (मुंबई), अनिल कुमार (राजस्थान), मनीष अग्रवाल (दिल्ली), कंचन सिंह (चमोली) और अंकित सिंह (देहरादून).