Wednesday, March 12, 2025

महादेव बैटिंग ऐप मामले में ईडी क बड़ी कार्रवाई,387 करोड़ की संपत्ति अटैच

Mahadev Batting App : छत्तीसगढ़ से शुरु हुए महादेव बेटिंग ऐप के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग जगहों पर  387 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच की है. ईडी और  रायपुर जेडओ ने महादेव ऑनलाइन बुक के केस में 387.99 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज करते हुए पीएमएलए (PMLA) के तहत कुर्की आदेश जारी किया है. जिन संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशायल ने कुर्क करने का आदेश दिया है, वो संपत्तियां कई सट्टेबाजी वेबसाइटों/ एप के प्रमोटर्स, पैनल ऑपरेटर्स और अन्य प्रमोटर्स के नाम पर दर्ज हैं. ये संपत्तियां छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, मुंबई और मॉरिशस में स्थित हैं

Mahadev Batting App : ईडी की जांच से अब तक हुआ खुलासा

ईडी ने जिन संपत्तियो को अटैच किया है, वो अलग अलग कई सट्टेबाजी ऐप्स /वेबसाइट्स के प्रमोटर्स, पैनल ऑपरेटर्स और प्रमोटर्स के नाम पर दर्ज हैं. अब तक हुई ईडी की जांच में पता चला है कि मेसर्स महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप, एक अम्ब्रेला सिंडिकेट है.  जांच में भारी मात्रा में कैश की नकदी जब्त की गई है. ईडी ने 19 करोड़ 36 लाख की नकदी और 16 करोड़ 68 लाख रुपये की कीमती चीजें जब्त की हैं.

इसके अलावा प्रवर्तन निदेशायल ने बैंक बैलेंस और प्रतिभूतियों के रूप में चल संपत्ति, जिनका मूल्य करीब 1729.17 करोड़ है, उसे भी फ्रीज कर दिया है.

महादेव बैटिंग ऐप को लेकर जारी जांच के दौरान पहले भी ईडी ने 142 करोड़ 86 लाख की संपत्ति कुर्क करने के लिए दो कुर्की आदेश दिये थे.यानी अब तक इस मामले में तकरीबन 2295.61 करोड़ रुपये  की संपत्ति और कैश जब्त किया जा चुका है.

महादेव बैटिंग एप के मामले में पिछले एक साल से जारी जांच के दौरान अब तक 11 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इस मामले में पीएमएलए कोर्ट  रायपुर में चार शिकायतें दायर की हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news