Money laundering case:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव, गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया और स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 52.5 लाख रुपये की संपत्ति और बैंक खाते कुर्क किए हैं. ये संपत्तियां – बिजनौर, यूपी और हरियाणा में कृषि भूखंड – धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी होने के बाद जब्त की गईं.
Money laundering case: ईडी ने जांच के बाद कुर्क की सम्पति
समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हवाले से कहा कि, ED की जांच में पता चला है कि राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया और एल्विश यादव ने अवैध रूप से संरक्षित प्रजाति के सांपों, इगुआना जैसे विदेशी जानवरों का इस्तेमाल कमर्शियल म्यूजिक वीडियो और व्लॉग बनाने में किया था, जिसका उद्देश्य फॉलोअर्स बढ़ाना और पैसे कमाना था. आगे की जांच से पता चला है कि ये म्यूजिक वीडियो स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे और फिर वीडियो को राजस्व उत्पन्न करने के लिए यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था. ED ने इस गतिविधि से जुड़ी अपराध की आय की पहचान की है और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, एल्विश यादव और स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित चल और अचल दोनों संपत्तियों को जब्त कर लिया है. आगे की जांच जारी है
नोएडा पुलिस ने एल्विश को किया था गिरफ्तार
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव और संगीतकार फाजिलपुरिया की संपत्तियां उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हैं. दोनों से पहले ईडी ने पूछताछ की थी और उनके बयान दर्ज किए थे. एल्विश को पहले नोएडा पुलिस विभाग ने कथित तौर पर सांप के जहर का अवैध व्यापार करने के आरोप में हिरासत में भी लिया गया था.
17 मार्च को नोएडा पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया. बाद में उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अप्रैल में, 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें सांप की तस्करी और ड्रग रखने के आरोप शामिल थे.
ये भी पढ़ें-Assembly Elections Jharkhand: कांग्रेस-JMM की सरकार ने पूरे झारखंड को तबाह और बर्बाद…