पटना, मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम के साथ पटना में राजनीतिक दलों की बैठक हुई. लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने आई इस टीम का मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे है. मंगलवार की बैठक में जहां जेडीयू ने प्रदेश में 7 के बजाए 3 चरणों में चुनाव कराने की मांग की वहीं आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई-एमएल ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग रखी.
ललन सिंह ने की तीन चरणों में चुनाव कराने की मांग
चुनाव आयोग की बैठक में जेडीयू की तरफ से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत दूसरे कई अन्य नेता शामिल. ललन सिंह ने जेडीयू की तरफ से चुनाव आयोग से तीन चरण में लोकसभा का चुनाव कराए जाने की मांग की. ललन सिंह ने बताया, “हमने चुनाव आयोग को तीन सुझाव दिए हैं. सबसे पहले, हमने आग्रह किया है कि चुनाव सात चरणों के बजाय तीन चरणों में कराया जाना चाहिए. इसके अलावा, हमने बलों की तैनाती के बारे में भी सुझाव दिए हैं.
VIDEO | “We have given three suggestions to the Election Commission. First, we have urged that the election should be conducted in three phases, instead of seven phases. Besides, we have given suggestions about the deployment of the forces. However, the main suggestion was about… pic.twitter.com/4Ag8vPHXqs
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2024
आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट ने की बैलेट से चुनाव कराने की मांग
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे. इन लोगों ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग रखी. इसके साथ ही आरजेडी और कांग्रेस ने कहा कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कराई जाए और जबतक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी न होकर परिणाम घोषित न कर दिए जाए तबतक ईवीएम की गिनती नहीं शुरू की जाए. इसके साथ ही आरजेडी ने पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाने की मांग की उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर जहां 1500 वोटर आते है वहाँ उनकी गिनती घटा के 1000 की जाए.
सीपीआई एमएल ने वहीं दलित बस्तियों में बूथ बनाने के साथ ही चलंत बूथों की व्यवस्था करने की मांग की.
सोमवार को 3 दिन के दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम
सोमवार शाम मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नेतृत्व में 11 सदस्यों की टीम पटना पहुंची. टीम यहां राजनीतिक दलों, डीएम एसपी प्रमंडलीय आयुक्तों और आईजी से मुलाकात करेगी. इसके साथ ही बुधवार को टीम बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों, सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक करेगी. चुनाव आयोग की टीम मुख्य सचिव और डीजीपी से भी मुलाकात करेगी. इसके बाद चुनाव आयोग की ये टीम झारखंड और पश्चिम बंगाल में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए निकल जाएगी