Thursday, October 17, 2024

EC Action On Candidate : निर्वाचन आयोग ने 24 लोगों को किया अयोग्य घोषित,अगले तीन साल नही लड़ सकेंगे चुनाव 

देहरादून. EC Action On Candidate 2022 का विधानसभा चुनाव लड़े प्रदेश के 24 लोग अगले तीन साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. भारत के निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत इन सभी व्यक्तियों को अयोग्य माना है. इन सभी ने आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराई. इस संबंध में आयोग ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य किए गए लोगों के नामों की सूची जारी कर दी है.

EC Action On Candidate कौन कौन अयोग्य घोषित ?

चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिन उम्मीदवरों को अयोग्य घोषित किया है उनके नाम हैं- सल्ट से राकेश नाथ, भोले शंकर आर्य, ललित मोहन सिंह को 23 मार्च 2023 से 23 मार्च 2026 तक अयोग्य करार दिया गया है. जागेश्वर के मनीष सिंह नेगी, हरिद्वार ग्रामीण साजिद अली. पौड़ी से हरी कुमार, बागेश्वर से अमरीश कुमार, पिरान कलियर से शहबान, बीएचईएल रायपुर अजय कुमार व इशांत कुमार, रुड़की से गुलबहार, गंगोलीहाट से रेखा, खानपुर से मनोरमा त्यागी, घनसाली से विजय प्रकाश, कोटद्वार से महिमा चौधरी, किच्छा से उबेद उलाह खान उर्फ नवाब राशिद खान, रायपुर से अमर सिंह सवेदिया, रायपुर रोड से रामू राजोरिया,जसपुर नफीस आजाद.

पौड़ी से हरी कुमार, बागेश्वर से अमरीश कुमार, पिरान कलियर से शहबान, बीएचईएल रायपुर अजय कुमार व इशांत कुमार, रुड़की से गुलबहार, गंगोलीहाट से रेखा, खानपुर से मनोरमा त्यागी, घनसाली से विजय प्रकाश, कोटद्वार से महिमा चौधरी, किच्छा से उबेद उलाह खान उर्फ नवाब राशिद खान, रायपुर से अमर सिंह सवेदिया, रायपुर रोड से रामू राजोरिया,जसपुर नफीस आजाद.

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई करके बड़ा संदेश दिया है. चुनाव आयोग को सही सूचना और समय पर सूचना उपलब्ध ना कराने पर आयोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने  के लिए तैयार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news