Monday, December 23, 2024

साहब को रास्ता देने के चक्कर में गड्ढ़े में गिरा ई-रिक्शा, वीडियो वायरल

बरसात के मौसम में यूं तो देशभर में सड़कों का बुरा हाल है लेकिन अगर उत्तर प्रदेश के गांवों के साथ साथ शहरों की भी बात करें तो सड़कों की दुर्दशा अलग ही लेवल पर है. यहां सड़क पर गड्ढ़ा है या गड्ढ़े में सड़क ये तय करना मुश्किल है. शायद यही वजह है कि यहां के अधिकारियों को सड़कों की हालत और जनता की बदहाली से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.

यकीन ना हो तो ये वीडियो देखिये …

ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है.यहां अधिकारियों के काफिले को साइड देने के चक्कर में सड़क के गड्ढ़े में लोगों से भरा ईरिक्शा पलट गया लेकिन देखिये अधिकारी की ठसक…बगल से काफिला गुजर गया लेकिन किसी ने रुकने तक की जहमत नहीं उठाई.अब इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल  है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news