Rahul Gandhi Kashmir Visit : जम्मू कश्मीर में विधान सभा की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार शाम श्रीनगर पहुंचे. राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कश्मीर की यात्रा पर पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यहां राहुल गांधी अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे. संभवना है कि राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ भी बैठकें कर सकते हैं.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi along with Congress national president Mallikarjun Kharge visits an ice cream parlour at Srinagar’s Lal Chowk.
Both the Congress leaders arrived in Srinagar, J&K, earlier today. They will meet party leaders and… pic.twitter.com/vIDkbY9FLw
— ANI (@ANI) August 21, 2024
Rahul Gandhi Kashmir Visit : पीडीपी ने दिये हाथ मिलाने के संकेत, कहा दरवाजे खुले हैं
इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन पर बातचीत के लिए कांग्रेस से बातचीत करने के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं और दौरे पर आए कांग्रेस नेता को “एक प्रभावशाली आवाज बताया है. राहुल गाधी को ऐसा नेता चाया है जो कश्मीर के मुद्दों को उठा सकते हैं और जम्मू-कश्मीर में एक मजबूत गठबंधन की दिशा में काम कर सकते हैं.
राहुल गांधी एक प्रभावशाली आवाज- नईम अख्तर, पीडीपी नेता
पीडीपी नेता नईम अख्तर ने अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक प्रभावशाली आवाज के रूप में उभरे हैं और देश में एक नया माहौल बनाने में सक्षम हैं. अगर राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में स्थानीय आवाजों से उठाने और उन्हें सहारा देने के लिए तैयार हों तो पीडीपी साथ चलने के लिए तैयार है.
पीडीपी में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के करीबी माने जाने वाले नई अख्तर ने कहा कि कश्मीर इस समय एक कठिन दौर से गुजर रहा है, इसलिए यहां विधानसभा के बाहर और अंदर एकजुट आवाज की जरूरत है.
पीडीपी नेता नईम अख्तर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय पार्टियां आज एकमत हैं. यह नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के घोषणापत्र से स्पष्ट है. इसमें पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की 2002 से की जा रही वकालत का सार झलकता है. कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुल की तरह होना चाहिए, न कि युद्ध का मैदान,”
नईम अख्तर ने अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को कश्मीर के इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ पर अपनी भूमिका निभानी चाहिये . कांग्रेस कश्मीर के भारत में शामिल होने के लिए जिम्मेदार रही है. हमें जिस अंधेरे गड्ढे में धकेला गया है, उससे बाहर निकालना कांग्रेस की नैतिक जिम्मेदारी है. पीडीपी नेता ने कांग्रेस पार्टी से भाजपा के खिलाफ राज्य में एक मजबूत संयुक्त मोर्चा बनाने की जरुरत पर जोर दिया है.