Friday, September 13, 2024

फरीदाबाद के QRG अस्पताल में सफाई के दौरान सीवर में गिरने से 4 कर्मचारियों की मौत

फरीदाबाद

सफाई के दौरान एक बार फिर से सीवर में गिरने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई बुधवार की दोपहर में अस्पताल के परिसर में सफाई के दौरान 4 कर्मचारी गटर में गिर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सूचना पर  फायर ब्रिगेड की सहायता से चारो युवकों की डेड बॉडी गटर से निकाली गई .

मृतकों की पहचान रोहित पुत्र धर्मेंद्र, रवि पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू के रूप में की गई है.सभी युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले बताये गये हैं.इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है. पुलिस जांच में सामने आया कि यह सफाईकर्मी संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के लिए कार्य करते थे और सफाई के लिए हर महीने क्यूआरजी अस्पताल आते थे. आज वह क्यूआरजी हॉस्पिटल के सेफ्टी टैंक के पास सफाई कर रहे थे, दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे थे गैस की वजह से बेहोश होने पर दूसरे दो युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए जैसे ही अंदर उतरे वह भी बेहोश हो गए. बाद में उनकी मृत्यु हो गई . हॉस्पिटल के मेंटेनेंस सुपरवाइजर भी आईसीयू में एडमिट हैं. पुलिस परिजनों की शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के मुताबिक लापरवाही के लिए जिम्मेवार व्यक्तियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news