Friday, December 13, 2024

Dulhan Vahi Jo Dhan Laye : विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म “दुल्हन वही जो धन लाए” का ट्रेलर रिलीज़

Dulhan Vahi Jo Dhan Laye :  भोजपुरी सिनेमा के टीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म “दुल्हन वही जो धन लाए” का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म में दहेज प्रथा पर चोट करते हुए इसे समाज के सामने एक गंभीर मुद्दे के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें हॉरर का तड़का भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म को 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है, जिसका निर्देशन और लेखन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है। इश्तियाक शेख बंटी ने बताया, “मेरा होम प्रोडक्शन 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसका नाम मेरी तीन प्यारी बेटियों – रिफ़ा, रिदा और रिज़ा के नाम पर रखा गया है. इसी बैनर के तहत मैंने ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ बनाई है.”

Bhojpuri film Dulhan Vahi Jo Dhan Laye
Bhojpuri film Dulhan Vahi Jo Dhan Laye

Dulhan Vahi Jo Dhan Laye में दहेज प्रथा पर कड़ा प्रहार 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से दहेज लोभी परिवार की लालच और हिंसा एक भूतिया घटना में बदल जाती है. इसके साथ ही, फिल्म में सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन का तड़का भी भरपूर मिलेगा. फिल्म के निर्माता विनय सिंह और इश्तियाक शेख बंटी हैं, जबकि इसका प्रस्तुतिकरण अविनाश रोहरा की “एक्चुअल मूवीज़ एलएलपी” द्वारा किया गया है. इश्तियाक शेख बंटी ने दर्शकों से अपील की है कि वे ट्रेलर देखें और अपने विचार साझा करें. उनका कहना है, “मैं वास्तव में आपसे सुनने के लिए उत्सुक हूं.” “दुल्हन वही जो धन लाए” दर्शकों को दहेज प्रथा की भयावहता और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को समझाने के साथ ही मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार है.

ऑफबिट स्टोरी लाईन पर बनी फिल्म पर रियेक्शन का कलाकारों को भी इंजतार  

अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत ने फिल्म “दुल्हन वही जो धन लाए” को लेकर अपनी उत्सुकता और विचार साझा करते हुए कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें दहेज प्रथा जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है, जिसे हमारे समाज से जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. फिल्म में मेरे किरदार के माध्यम से, मैं इस प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना चाहता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “दुल्हन वही जो धन लाए’ में हॉरर के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे. इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा, और मैं इसके जरिए दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की उम्मीद करता हूं.” विक्रांत ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की भी सराहना की और कहा, “इश्तियाक शेख बंटी जी के निर्देशन में काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है. विक्रांत सिंह राजपूत ने अपने फैंस से भी अपील की कि वे इस फिल्म को देखें और इसके संदेश को फैलाने में मदद करें.
आपको बता दें कि फिल्म की स्टार कास्ट में विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्या के अलावा ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे. नीलम, अयाज खान, दीपिका सिंह, सचिन श्रीवास्तव, और राहुल राजपूत जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि इसके गीत प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news