Sunday, January 12, 2025

Loksabha Election 2024: टेम्पो चलाकर प्रचार अभियान की शुरुआत,दुलाल चंद की ऑटो चालक से सांसद बनने की कहानी..

 Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का रंग पूरी तरह परवान चढ़ने लगा है. देश के कोने-कोने से प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार की जो तस्वीरें सामने  आ रही है , वो काफी रोचक है.ऐसे ही एक प्रत्याशी हैं कटिहार से लोकसभा प्रत्याशी दुलाल चंद Dulal Chand, जो इस बार एनडीए के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. दुलाल चंद ने टेम्पो (ऑटो) चला कर  अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की है.

दुलाल चंद को लोग उनके लोकसभा क्षेत्र में टेम्पू (ऑटो)वाले सांसद के नाम से भी जानते हैं. सांसद दुलालचंद गोस्वामी की माने तो वह बेहद साधारण परिवार से आते हैं, 1987 में जब बी. ए पार्ट वन के छात्र थे, तब बाढ़ के कारण सब कुछ तबाह हो जाने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए वह पटना की सड़कों पर लगभग एक साल टेम्पू (ऑटो )चलने का काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नेता लालकृष्ण आडवाणी सम्मानित 

इसलिए जो लोग उन्हें पुराने दिनों से जानते हैं वह आज भी उन्हें टेंपो(ऑटो )वाले सांसद कहते हैं. दुलाल चंद गोस्वामी कहते है कि ऑटो चालक से लेकर सांसद बनने की यह कहानी उनको अपने आप में प्रेरित करती है. इसलिए ‘टेम्पू वाला सांसद’ किसी के द्वारा कहने पर उन्हें कोई गुरेज नहीं है. वह कहते हैं जब देश के प्रधानमंत्री अपने आप को चाय वाला कह कर गौरवान्वित महसूस करते हैं, तो उन्हें टेंपो वाले सांसद कहने से नाराजगी कैसे हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news