Thursday, November 21, 2024

Bus Driver Paralytic Attack : बस चलाते हुए ड्राइवर को आया पैरालैटिक का अटैक,यात्रियों से भरी बस झील में घुसी

भागलपुर (रिपोर्टर- अजय कुमार)  भागलपुर में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी. अचानक हुए हादसे के बारे कोई कुछ समझ पाता इससे पहले लोगों ने देखा कि ड्राइविंग सीट पर बैठा ड्राइवर अकड़ा हुआ है.बस चालक को अचानक पैरालिसिस (लकवा) का अटैक Bus Driver Paralytic Attack हुआ था. चुकी बस यात्रियों से भरी हुई थी.इसलिए चारो तरफ चीख पुकार मच गई. घटना परवत्ता थाना क्षेत्र स्थित जगतपुर झील के पास की है. इतनी बड़ी घटना Bus Driver Paralytic Attack के बाद भी गनीमत ये रही कि बस की रफ्तार कम होने के कारण बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे. किसी को कोई खास चोट नहीं आई और कई यात्रियों  की जान बाल बाल बची.

Bus Driver Paralytic Attack :कैसे हुई पूरी घटना?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस रफ्तार से आ रही थी,आचनक बस चालक को लकवा (Paralysis) मार दिया. जिसके कारण बस बेकाबू हो गई. चालक ने बस को काफी कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन बस 20 फिट खाई में जा घुसी. घटना में बस पर सवार किसी भी यात्री के चोटिल या घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

भागलपुर से बेगूसराय जा रही थी बस

घटना के समय बस में कुल बीस लोग सवार थे. बस भागलपुर से बेगूसराय की तरफ जा रही थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को भी दी. बस नवगछिया के जगतपुर झील होते हुए जा रही थी. इसी दौरान अचानक ड्राइवर के साथ ये घटना हो गई, जिससे बस बेकाबू हो गई. चालक बस को रोकने की काफी प्रयास किया, लेकिन बस खाई में जा गिरी.

अटैक आने के बावजूद ड्राइवर ने दिखाई सूझ बूझ

इस पूरी घटनाक्रम में बस चालक ने बड़ी सूझ-बूझ से गाड़ी में सवार यात्रियों की जान बचा ली. बस में सवार सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

घटना के बाद लोगों ने यात्रियों की मदद की

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बस में फंसे यात्रियों को निकालने में राहगीरों ने भी काफी मदद की और 10 मिनट के अंदर सभी यात्रियों को बस से निकाल लिया गया. किसी यात्री को कुछ नहीं हुआ है, कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट कुछ लगी है. बस चालक को स्थानीय लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news