Thursday, January 2, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 6 बजे पहुंचेंगे रायपुर, राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ, जानिये पूरा शिड्यूल

Dr. Mohan Yadav’s schedule : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए डा. मोहन यादव आज शाम रायपुर पहुंचेंगे. नवा रायपुर में तीन दिन तक चलने वाले  भव्य राज्योत्सव का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है. स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे होगा.डा.मोहन यादव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

Dr. Mohan Yadav’s schedule : मध्यप्रदेश के सीएम का रायपुर का पूरा कार्यक्रम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव में शामिल होने के लिए दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव संध्या 6 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे और शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात्रि 7.50 बजे राज्योत्सव स्थल से माना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम का हस्सा बनेंगे सीएम डा. मोहन यादव 

राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे.  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत आज शाम 4.30 बजे से जायेगी. श्री रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की झलकियां, श्री मोहन चौहान एवं साथी द्वारा शाम 5 बजे 5.30 बजे आदिवृंदम, 5.30 से 6.00 बजे श्री सुनील सोनी एवं टीम द्वारा शाम 7.15 से 7.45 बजे क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा श्री विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी. शाम 7.45 से 8.15 बजे मल्लखंभ (इंडियाज गॉट टैलेंट) तथा रात्रि 8.15 बजे बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतनु मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति होगी.

राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है . यहां शिल्प ग्राम बनाया गया है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं. राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर (डोम) बनाए गए हैं. हैंगर-एक एवं दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे. हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी. राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news