दिल्ली: बदमाशों के आतंक से दिल्ली वाले भी अब महफूज़ नहीं है. एक तरफ जहां G 20 के समारोह को लेकर हर तरफ सुरक्षा सख्त है, वहीं राजधानी दिल्ली में पुलिस की नाक के नीचे बदमाशों का आतंक जारी है. ताज़ा मामला दिल्ली के द्वारका जिला के छावला थाना इलाके से सामने आया हा जहां 50 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने लोगों के घरों पर हमला किया . पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़ित परिवार का कहना है की बदमाशों के सामने जो भी आया वे लोग उसे पीटते चले गये. महिला, बच्चे किसी को भी नहीं छोड़ा. बदमाशों को किसी का ख़ौफ़ नही था, इसलिए बुल्डोज़र साथ लेकर आये थे और आते ही घर पर चला दिया. साथ में गाड़ी को भी नहीं छोड़ा. लोगों को यह समझ में नही आया की उनके साथ यह क्या हो गया. घर वाहन सबको क्षतिग्रस्त करके चले गये.
हैरानी की बात ये है कि यह घटना छावला थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी पर भवानी नगर कलोनी में हुई है. बदमाशों को ना तो पुलिस का खौफ था ना ही सज़ा का डर .पीड़ित परिवार के मुताबिक दबंग बदमाश एक महिला को डरा धमकाकर लगभग एक हज़ार गज जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. अब इस मामले में द्वारका पुलिस ने जेसीबी के साथ साथ 19 लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या यही है दिल वालों की दिल्ली? क्या यही है दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था ? बस यही सवाल आज दिल्लीवासी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से पूछ रही है. जहां दो दो सरकार होने के बावजूद सुरक्षा के नाम पर जनता को धोखा दिया जा रहा है.