Sunday, February 23, 2025

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह में ही दिखा दिये आने वाले दिन के तेवर

Donald Trump Oath : अमेरिका में दूसरी बार और देश के 47वें रष्ट्रपति बने डोनाल्ड च्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ऐसा भाषण दिया कि सारा हॉल तालियों से गूंज उठा. राष्ट्रपति ने अपने पहले भाषण में ही कहा कि अब अमेरिका के गिरावट के दिन खत्म हो गये हैं, और अब एक बार फिर से अमेरिका का स्वर्णिमकाल शुरू हो रहा है. दुनिया में एक बार फिर से अमेरिका का सम्मान वापस आयेगा. एक बार फिर से अमेरिका फर्स्ट की बारी है. अमेरिका की सुरक्षा और संप्रभुता वापस लौटेगी. अमेरिका एक बार फिर से एक महान और ताकतवर देश बन कर विश्व में उभरेगा.

Donald Trump Oath : मुझे भगवान ने खास काम के लिए बचाया है- डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्राचार के दौरान खुद पर हुए हमले को याद करते हुए कहा कि भगवान ने उनकी जिंदगी किसी मकसद के लिए बख्शी है. भगवान उन्हे इस लिए बचाया है ताकि वो अमेरिका को एक बार फिर एक महान राष्ट्र बना सकें.

अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर शपथ लेने के बाद उनके भाषण की ये जो लाइनें थी जिसपर रोटुंडा हॉल  के अंदर बैठे हर शख्स ने जमकर तालियां बजाई. इस हॉल में पूर्ल राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व उपराष्ट्रपति कमल हैरिश भी बैठी थी. उनके पास भी तालिया बजाने के सिवा चारा नहीं था. वो भी ट्रंप के भाषण पर मुस्कुराते दिखे.

पहले के सालों के मुकाबले ज्यादा आक्रमक हैं डोनाल्ड ट्रंप 

डोनाल्ड ट्रंप के हाव भाव इस बार पिछले सालो के मुकाबले काफी आक्रमक है. ट्रंप अपने साथ हुए हर उस घटना को साथ लेकर लौटे हैं, जिनसे उन्हें तकलीफ हुई . चुनाव प्रचार के दौरान उन पर दो बार हमला हुआ. एक हमले में  गोली   ट्रंप के कान को छूकर निकल गई. उन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा. 2024 में डोनाल्ड ट्रांप की जीत को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास की सबसे ताकतवर और महत्वपूर्ण वापसी माना गया. ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर शपथ लेने से पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news