जमुई : बिहार में आपराधिक गतिविधियों का मामला तेजी से बढ़ रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता होगा जब राज्य भर से हत्या, गोलीबारी, लूटमार, जैसी घटना सामने ना आती हो. इसी बीच जमुई Jamui से एक ताज़ा मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने ग्रामीण डॉक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
Jamui का क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है की जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के Manpur मानपुर मुसहरी के पास 30 वर्षीय Nakul Yadavनकुल यादव नामक डॉक्टर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. Nakul Yadav सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबांध इलाके का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार Nakul Yadav नकुल Manpur मानपुर मुसहरी के पास एक मरीज का इलाज करने के लिए गए थे. आशंका है कि वहां उसका किसी से विवाद हुआ. इसी दौरान अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी. जिससे नकुल यादव की मौत मौके पर हो गई और फिर उसके शव को सड़क से घसीटकर 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया गया. परिजनों के अनुसार नकुल रात 9:00 बजे घर से निकला था. काफी देर होने पर भी जब वह वापिस नहीं आया तब उसे ढूँढने गए परिजनों को उसका शव सड़क किनारे मिला.
नशा करने आते थे लोग मानपुर
ग्रामीणों ने बताया कि Jamui जमुई के Manpur मानपुर में कई लोग नशा करने के लिए आया-जाया करते हैं. वहीं किसी से विवाद हुआ जिसके बाद अपराधियों ने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. नकुल के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक डॉक्टर शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी हैं.
क्या कहा सदर अस्पताल के डॉक्टर ने?
घटना के बारे में सदर अस्पताल के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार पांडेय ने यह बताया कि एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गई. उसका एक्स-रे कराया जा रहा है. उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. इधर पुलिस को घटना की जानकारी करीब 10:30 बजे मिली. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चिकित्सक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया. मृतक के चाचा अनूपलाल यादव ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम 6 बजे नकुल Manpur मानपुर इलाज करने गया था. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है.