गया: (रिपोर्टर प्रिंस राज) भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में स्थित विश्व धरोहर Mahabodhi Temple में फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करने पर गया के DM ने प्रतिबंध लगा दिया है तथा फेसबुक पर लाइव वीडियो अपलोड करने वाले बौद्ध भिक्षु सहित अन्य लोगो को चिन्हित कर करवाई करने का आदेश दिया है. ज्ञात हो की महाबोधि मंदिर आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है और महाबोधि मंदिर में आतंकी संगठन के द्वारा 2013 में सीरियल बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया था. 2018 में महाबोधि मंदिर के गेट के पास से भी बम को बरामद किया गया था.
वही दो घटना होने के बाद सभी लोगो के लिए महाबोधि मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. मगर कुछ विदेशी श्रद्धालुओं और स्थानीय बौद्ध भिक्षुओ के लिए बीटीएमसी के द्वारा मोबाइल फ़ोन का पास निर्गत किया जाता है कि वह मंदिर में पूजा के दौरान पूजा सामग्री मंगवा सके. लेकिन कुछ बौद्ध भिक्षु द्वारा फेसबुक पर महाबोधि मंदिर को लाइव दिखाया जा रहा है. जिससे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा भंग होने लगी है.
ये भी पढ़े: Paramilitary Forces से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारियों और जवानों की संख्या तेजी से बढ़ी
वही इस संबंध में गया डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि मीडिया के द्वारा फेसबुक लाइव की बात को सामने लाया गया है. मोबाइल फ़ोन के माध्यम से महाबोधि मंदिर में फेसबुक लाइव किया जा रहा है जिसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया है और अभी जो हाल की घटना है. महाबोधि मंदिर में मोबाइल ले जाने का पास जो निर्गत किया जाता है. उसमे स्पष्ट लिखा हुआ रहता है कि किसी भी प्रकार का लाइव वीडियो नहीं बनाया जाएगा. जो लोग महाबोधि मंदिर से फेसबुक के जरिए लाइव आएंगे और नियम का उलंघन करेंगे. उनके विरुद्ध क़ानूनी करवाई होगी.