लखनऊ : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्द एक खाक कर दिया गया.भारी भीड़ के बीच आज गाजीपुर के कालीबाग के कब्रिस्तान में उस समय जिले की DM-Afzal Ansari’s heated talk डीएम और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की तीखी बहस हो गई, जब कब्रिस्तान के बाहर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गये थे और प्रशासन का कहना था कि केवल परिवार वालों को ही कब्रिस्तान में जाकर मुख्तार अंसारी को मिट्टी देने की इजाजत है. अब जिलाधिकारी आर्यका अखोरी और मुख्तार अंसारी के भाई फजाल अंसारी के बीच तीखी बहस सोशल मीडिया पर वायरल है.
डीएम साहिबा, कुछ तो लिहाज करिए.. धारा 144 लागू है तो क्या जनाजा नहीं उठेगा!! मिट्टी नहीं दी जाएगी!! अब मिट्टी देने के लिए भी परमिशन लेनी होगी!! कहां जा रहे हैं हम??#MukhtarAnsariDeath #Mukhtar #MukhtarAnsariHeartAttack #MukhtarAnsariFuneral #MukhtarAnsariLastRites pic.twitter.com/BPuCuVvv55
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) March 30, 2024
DM-Afzal Ansari’s heated talk : कब्रिस्तान में डीएम-अफजाल अंसारी की बहस
मुख्तार अंसारी को आज गाजीपुर के कालीबाग में सुपर्द ए खाक करने के दौरान पूरे इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग कब्रिस्तान के बाहर जमा हुए. अचानक कब्रितान के अंदर जाने देने को लेकर गाजीपुर की डीएम आर्यका अखोरी और मुख्तार अंसारी के भाई फजाल अंसारी के बीच तीखी बहस हो गई. डीएम आखोरी ने कब्रिस्तान के बाहर जमा भीड़ को अंदर आने की इजाजत देने से इंकार कर दिया. इस बात लेकर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी ने विरोध किया और कहा कि ये एक धार्मिक अवसर है. अगर कोई यहां किसी को मिटटी देने आता है तो उसे रोका नहीं जा सकता है. वहीं डीएम आर्यका आखोरी ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि केवल परिवार के लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने की देने की इजाजत है. इस पर अफजाल अंसारी ये कहते हुए सुने गये कि- आप कोई भी हों.. किसी को मिट्टी देने से कोई रोक नहीं सकता है. ये धार्मिक रीति रीवाज है.
सभी की हो रही है वीडियो रिकार्डिंग- डीएम आर्यका आखोरी
डीएम आर्यका आखोरी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को किसी भी सूरत में अधिक लोगों को अंदर लेकर जाने की इजाजत नही दी . इस पर अफजाल अंसारी ने कहा कि आप कोई भी हों, आप किसी को मिट्टी देन से रोक नहीं सकती है.
वहीं डीएम आखोरी ने कहा कि जितने भी लोग कब्रिस्तान में आये हैं उनकी वीडियो रिकार्डिंग हो रही है, बाद में सभी पर उचित कार्रवाई की जायेगी. यही बात गाजीपुर के एसएसपी ओमवीर सिंह ने भी कही. एसएसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि जब मुख्तार अंसारी को कब्रिस्तान लाया गया औऱ सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया शुरु हुई तो बहुत सारे लोग गलियों से निकल कर आ गये. उन्हें अंदर जाने से रोका गया. अब वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर उन सबकी पहचान की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि यहां माहौल को बिगड़ाने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़े:- Swami Prasad Maurya : मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक जताने कल गाजीपुर जायेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य
इलाज के दौरान माफिया और सांसद मुख्तार अंसारी की हुई थी मौत
आपको बता दें कि यूपी के माफिया डॉन और पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात (28 मार्च) को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.पोस्टमार्टम में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है, जबकि परिजनों का कहना है कि मुख्तार अंसारी की मौत धीमा जगह देने से हुई है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये.