त्योहारों पर घर जाने की चाहत में लोग कितने धक्के खा रहे है ये देखना हो तो इस वक्त दिल्ली-यूपी सीमा पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पहुंच जाए. दोनों ही जगह भारी भीड़ दिखाई दे रही है. ये तस्वीरें छोटी दीवाली यानी शनिवार की हैं. लोग किसी भी तरह घर पहुँचना चाहते हैं
#WATCH दिल्ली-यूपी सीमा पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास लोगों की भारी भीड़ दिखी। pic.twitter.com/8eCBQEcmVn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2023
रेलवे ने शुरु की है 283 त्योहार विशेष ट्रेनें
ये हाल तब है जब रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा त्योहारों के लिए 283 त्योहार विशेष ट्रेनें शुरू करने की योजना का एलान किया है. इसमें दिल्ली से पटना के लिए विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है जो छठ पूजा के दौरान 3-4 यात्राएं करेगी.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि, “यह पहली बार होगा कि भारतीय रेलवे पटना और नई दिल्ली के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाकर छठ देवता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रदर्शित करेगी.”
283 त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा
इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 283 त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, त्योहारी सीजन के दौरान यात्री यातायात में वृद्धि को समायोजित करने के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं सामूहिक रूप से 4,480 यात्राएं करेंगी.
भारतीय रेलवे के अनुसार, पूर्वी मध्य रेलवे 42 ट्रेनों का संचालन करेगा जो अधिकतम 512 यात्राएं करेंगी, और पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान 36 ट्रेनों का संचालन करेगा जो अधिकतम 1,262 यात्राएं करेगा.
रेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
रेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ”देश भर के प्रमुख गंतव्यों जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल आदि. जैसे रेल मार्गों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है.” आपको बता दें, 2022 के दौरान, भारतीय रेलवे ने 216 पूजा स्पेशल ट्रेनों की 2614 यात्राएं अधिसूचित की थीं.”
इसके साथ ही, उत्तर पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के अपने प्रयास में कुल 24 ट्रेनों का प्रबंधन करने के लिए तैयार है, जो 1,208 यात्राएं होंगी.
ये भी पढ़ें-Ayodhya Diwali: दीपोत्सव में डूबी राम की नगरी अयोध्या, लेज़र शो, शोभा यात्रा ने बढ़ाया त्योहार का रंग