भागलपुर (ब्यूरो रिपोर्ट) भारत देश में हमेशा से प्रभु श्रीराम के लिए भक्तों की आस्था चरम Ayodhya Shriram Love पर रही है. लाखों करोड़ों भक्तों की आस्था को अब अयोध्या में साकार रुप मिल रह है.22 जनवरी को होने वाली प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है. उत्साह का आलम ये है कि एक दिव्यांग भागलपुर के नवगछिया से ट्राई स्कूटी से 620 किलोमीटर की अयोध्या की यात्रा पर निकल पड़ा है.
![Ayodhya Shriram Love](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/bgp-ayodhya-3.png)
Ayodhya Shriram Love दिव्यांग स्कूटी से अयोध्या के लिए रवाना
नवगछिया निवासी रामभक्त दिव्यांग कन्हैया लाल अयोध्या के लिए निकले है. अपने आराध्य देव भगवान श्रीराम के मंदिर को देखने के लिए कन्हैया लाल एक पैर से 620 किमी का सफर तय कर करेंगे. कन्हैया लाल ने बताया कि भगवान राम से उनको गहरा लगाव रहा है. जब से सुप्रीम कोर्ट से रामलाल के पक्ष में फैसला आया उसी दिन सोच लिया था कि जिस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन वहां जाऊंगा और 1100 दीपक जलाऊंगा. यह मैंने मन्नत मांगी थी जिसको पूरा करने के लिए आज अयोध्या के लिए निकला हूं. कन्हैया लाल ने बताया कि हमारे आराध्य भगवान श्री राम 5 सौ साल बाद फिर से अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. यह हम सभी हिंदुओं के लिए सौभाग्य की बात है.500 वर्षों बाद आज़ादी मिली है. सही मायने में हम अब आज़ाद हुए.रामलला विराजमान होंगे इसी खुशी में मैं अयोध्या जा रहा हूं. इस दौरान जगह जगह उनका भव्य स्वागत हो रहा है।