Thursday, November 7, 2024

Baba Bageshwer: बागेश्वरवाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिल्ली में सजा दिव्य दरबार,चमत्कार देखने उमड़ी भीड़

दिल्ली   बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का आज दिल्ली में हनुमान कथावाचन  कार्यक्रम का दूसरा दिन है. सुबह दस बजे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दिव्य दरबार सज चुका है. लोगों की मान्यता है कि धीरेंद्र शास्त्री अपनी दैविक शक्तियों से लोगों के भूत वर्तमान भविष्य के बारे में बता सकते हैं. गर्मी, उसस औऱ बारिश के बावजूद कार्यक्रम के दूसरे दिन भी हजारों लोगों की भीड़ दिल्ली के आइपी एक्सटेशन के रामलीला ग्राउंड में जमा है. दिव्य दरबार शाम 4 बजे तक चलेगा, वहीं 4 बजे के बाद हनुमान कथावाचन शुरु होगा, जो रात्रि 8 बजे तक चलेगा.

dhirendra shastri delhi divya darbar
dhirendra shastri delhi divya darbar

बागेश्वर बाबा के निशाने पर कौन ?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री धार्मिक प्रवचन के बीच राजनीतिक बयानबाजी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं.धार्मिक मंच से धीरेंद्र शास्त्री हिंदुराष्ट्र के मुद्दे पर भारी आलोचनाओं के शिकार हो चुके हैं.इसके बावजूद वो अपने हर कथावाचन कार्यक्रम के दौरान कुछ ना कुछ ऐसे बोल जाते है, जिसपर चर्चा शुरु हो जाती है. इस बार भी लोगों को इंतजार था कि अब जब देश की राजधानी दिल्ली में धीरेंद्र शास्त्री इतना बड़ा समागम कर रहे हैं, तो क्या इस बार वो क्या कुछ बोलेंगे?

bageshwer dhirendra shastri on delhi free
bageshwer dhirendra shastri on delhi free

धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों के ज्यादा इंतजार नहीं करवाया और कथा वाचन कार्यक्रम के पहले ही दिन एक बयान दे डाला कि कई ‘बार फ्री में मिलने वाली चीजें बहुत घातक होती है. इन के बहुत दूरगामी परिणाम होते है.’

हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन समझने वाले समझ गये कि बिना नाम लिये बाबा ने किस ओर इशारा किया है. लोग समझ गये कि बाबा का इशारा दिल्ली की सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ ही था.

 खराब मौसम के बावजूद भक्तों की लगी भीड़

दिल्ली में हुई बारी बारिश के बावजूद पहले दिन बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में कई राज्यों से आये लोग हनुमान कथा में शामिल हुए.आज दिव्य (चमत्कार) दरबार होने के कारण करीब एक लाख लोगों के आने के बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि दिव्य दरबार में अपनी अर्जी लगाने वाले लोग कई राज्यों से आये हैं. इस में बंगाल, उत्तर प्रदेश , हरिय़ाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल से आये लोग भी शामिल हैं.

6-8 जुलाई तक दिल्ली में सजा है  धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

दिल्ली में पिछले कई महीनों से बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के होने वाले कार्यक्रम की तैयारिया चल रही थी. कार्यक्रम तीन दिन चलने वाला है . 6 जुलाई से शुरु हुए हनुमान कथावाचन का समापन  8 जुलाई यानी कल होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news