सवांददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा : जिला पदाधिकारी Sheikhpura द्वारा अरियरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय हुसैनाबाद में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजना से छात्रों एवं अभिभावकों को अवगत कराते हुए उनके द्वारा उनसे अपील की गई कि आप सभी विद्यालय नियमित रूप से आयें तथा छात्र/छात्राओं के अभिभावकों से भी अपील किये की अपने बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से भेजें.
Sheikhpura : सरकार द्वारा साइकिल योजना भी चलाई गई थी
सरकार द्वारा शिक्षा की बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री जी विशेष ध्यान देते है. जब बच्चें जन्म लेते है तो आईसीडीएस विभाग के माध्यम से कन्या उत्थान योजना से लेकर बहुत सारी योजनाओं का लाभ आगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराया जाता है यथा पोषाक की राशि, पौष्टिक आहार, आवासीय विद्यालय के माध्यम से बच्चों को आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है. सरकार की कोशिश यही है कि सभी बच्चें और आगे बढ़े. बच्चे जब 9वीं कक्षा में जाते है तो उनके लिए सरकार द्वारा साइकिल योजना चलाई गई, ताकि विद्यालय घर से दूर होने के बावजूद भी साइकिल के माध्यम से ससमय विद्यालय पहुंचे .
ये भी पढ़ें : ‘मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाने से हम सहमत नहीं’,Udayanidhi Stalin ने राम मंदिर पर फिर उगली आग
सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि यह बहुत महत्वपूर्ण समय है. इस समय अगर आपके बच्चें मेहनत करते है तो और अगर कुशल योग्यता वाले है तो आने वाले समय में वे एक अच्छा मुकाम पा सकतें है. मौके पर उपस्थित वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें.