बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में 1.10 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. हलांकि नियुक्ति पत्रों के अब तक के सबसे बड़े सामूहिक वितरण में सीएम अनंतिम यानी (Provisional) नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. असल में अधिकारियों ने बताया है कि चूंकि राज्य सरकार ने अभी तक दस्तावेज सत्यापन पूरा नहीं किया है, इसलिए नीतीश कुमार शिक्षकों को “अनंतिम” नियुक्ति पत्र देंगे.
आरजेडी-जेडीयू में क्रेडिट लेने के लिए छिड़ा संग्राम
पटना के गांधी मैदान में होने वाले शिक्षक नियुक्ति वितरण कार्यक्रम को लेकर महागठबंधन में महासंग्राम छिड़ गई है महागठबंधन के दो प्रमुख दल के बीच क्रेडिट लेने की खींचतान शुरू हो गई है. शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर जहां एक ओर जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को श्रेय दिया है, वहीं दूसरी ओर आरजेडी ने तेजस्वी यादव को इसका श्रेय देते हुए लिखा है कि जो कहा,सो निभाया.
इस बीच पटना में सरकार की ओर से कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है. किसी भी पोस्टर में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जगह नहीं दी गई है.
महागठबंधन बना ही नौकरियां देने के लिए हैं-तेजस्वी
वहीं जापान से पटना लौट तेजस्वी यादव ने शिक्षक नियुक्ति मामले में नीतीश कुमार के क्रेडिट लेने के सवालों पर कहा महागठबंधन बना ही बेरोज़गारों को नौकरी देने के लिए है. हम मुख्यमंत्री को बधाई देते है कि उनके नेतृत्व में ये काम हो रहा है.
जापान से पटना लौट तेजस्वी यादव ने शिक्षक नियुक्ति मामले में नीतीश कुमार के क्रेडिट लेने के सवालों पर कहा महागठबंधन बना ही बेरोज़गारों को नौकरी देने के लिए है. हम मुख्यमंत्री को बधाई देते है कि उनके नेतृत्व में ये काम हो रहा है. #TejashwiYadav तेजस्वी यादव गांधी मैदान #Bihar pic.twitter.com/dVaotHlnxd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 2, 2023
आपको बता दें, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ये भी कह चुकें है कि लोगों में नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची है.