पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइसट्स- हॉट स्पिंग एरिया से चीन की सेनाओं का पीछे हटना जारी है. भारतीय सैनिक भी अपने क्षेत्र में पीछे हट रहे हैं. सोमवार को भारतीय सेना के सूत्रों ने जानकारी दी कि गोगरा क्षेत्र से दोनो देशों की सेना के पीछे हटने की प्रकिया जारी है. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जनकारी के मुताबिक पूरी प्रक्रिया को होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन पहली पंक्ति के सैनिकों की वापसी हो चुकी है. इसके अलावा वहां बने अस्थाई ढ़ांचों को भी गिरा दिया गया है.
पूर्वी लद्दाख के हाइट्स हॉट स्प्रिंग क्षेत्र से सेना को हटाने को लेकर भारत और चीन के बीच हुई 16वें दौर की वार्ता के बाद दोनों देशो के बीच अपनी सेनाएं पीछे करने पर सहमति बनी है. वार्ता में सीमा विवाद से जुड़े मुद्दों को हल करने पर भी सहमति बनी है.