Monday, February 24, 2025

Discussion on the Constitution: “यह कैसी चर्चा है संविधान की जो है बिना प्रधान की”, अखिलेश बोले-संविधान हमारा कवच है, हमारी सुरक्षा है

Discussion on the Constitution: शुक्रवार को भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में संविधान पर चर्चा शुरु हुई. इस चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बाद बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा: “यह संविधान हमारा कवच है, हमारी सुरक्षा है, यह हमें समय-समय पर ताकत देता है. संविधान शोषित, उपेक्षित, दमित और वंचितों के अधिकारों का सच्चा संरक्षक है. यह संविधान बहुत बड़ा सहारा है. हमारे जैसे लोगों और देश के कमजोर लोगों के लिए, खासकर पीडीए के लिए, संविधान को बचाना जीवन-मरण का सवाल है.” अखिलेश यादव ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री के सदन में नहीं होने पर भी निशाना साधा और कहा, “यह कैसी चर्चा है संविधान की जो है बिना प्रधान की.”

कई जगहों पर हमारी सीमाएं सिकुड़ रही हैं-अखिलेश यादव

अपने भाषण में सबसे पहले अखिलेश ने रक्षा मंत्री पर ही निशाना साधा उन्होंने लद्दाख और अरुणाचल का जिक्र करते हुए कहा, “कई जगहों पर हमारी सीमाएं सिकुड़ रही हैं. रेजांग ला के मेमोरियल को तोड़ दिया गया, आज वह मेमोरियल वहां नहीं है.”
अखिलेश यादव ने अग्निवीर का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा, “हम लोग अग्निवीर वाली व्यवस्था कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. अगर पहले जैसे भर्ती होती थी वैसे ही भर्ती होगी तो हमारी सीमाएं और सुरक्षित होंगी.”

मौका मिलने पर जाति जनगणना कराएंगे: अखिलेश यादव

इसके बाद अखिलेश यादव ने रक्षा मंत्री के जाति जनगणना को लेकर दिए बयान पर रहा कि, “जब भी हमें मौका मिलेगा, हम जाति जनगणना कराएंगे.”

आर्थिक न्याय के बिना सामाजिक और राजनीतिक न्याय असंभव है: अखिलेश यादव संसद

अखिलेश यादव ने संविधान चर्चा में बोलते हुए कहा, “आर्थिक न्याय के बिना न तो सामाजिक और न ही राजनीतिक न्याय हासिल किया जा सकता है. गरीबी का अनुचित लाभ उठाकर धनी व्यापारियों की सरकार चुनावों में पैसा बांटती है, जिससे राजनीतिक न्याय का अपहरण हो जाता है.”
यूपी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने अपने भाषण में यूपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जो हालात देश में है ऐसे हालात पहले कभी किसी ने नहीं देखे. जहां पर कानून की समय-समय पर धज्जियां उड़ रही है. और हमारा प्रदेश कस्टोडियल डेथ में, महिलाओं के उत्पीड़न में सबसे आगे जा रहा है.”

अब तो उपासना करने पर भी दिक्कत है-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने ज्ञानवापी, संभल और मथुरा का नाम लिए बगैर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अब तो उपासना करने पर भी दिक्कत है क्योंकि हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने वाले तत्व इस देश को शांति से रखना ही नहीं चाहते.”

अखिलेश यादव ने अपने भाषण में यूपी में बेरोज़गारी और बढ़ते अपराध पर भी ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश से रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री आते है वहां सरकारी नौकरियां इसलिए नहीं दी जा रही है ताकि आरक्षण न देना पड़े.

ये भी पढ़ें-Allu Arjun arrested: Pushpa 2 The Rule की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में गई थी महिला की जान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news