नई दिल्ली : बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री Pandit Dhirendra Shashtri यूं तो अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा मे रहते है, लेकिन इस बार किसी और वजह से चर्चा में हैं. बाबा बागेश्वर Pandit Dhirendra Shashtri को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है.
Pandit Dhirendra Shashtri को धमकी के बाद बरेली में हंगामा
हाल की में धीरेंद्र शास्त्री को बरेली में सिर तन से जुदा कर देन की धमकी मिली. बताया गया कि ये धमकी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के फेसबुक के माध्यम से दी गई है. इस खबर के बाहर आने के बाद बरेली में कई हिंदु संगठनों के सैंकड़ों लोगों ने आंवला थाने पहुंच कर जम कर हंगामा किया.
बरेली के आंवला कोतवाली में शिकायत दर्ज
जानकारी है कि बाबा बागेश्वर के फेसबुक पर किसी ने तस्वीर एडिट करके कुछ अश्लील तस्वीरें साझा की और उसी के उपर सिर तन से जुदा करने की बात लिखी . इस संबंध में बरेली के आंवला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है. कोतवाली में दर्ज शिकायत के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी की बात कही गई है.
सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा का आडियो लगाया
शिकायत में ये भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर सनातनी धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीर को अशोभनीय तरीके से एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है.इस फोटो के साथ ‘सिर तन से जुदा का’ का ऑडियो लगाया गया है.हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि इस हरकत से हिंदु समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. यही वजह रही कि सैंकड़ों लोगो ने आंवला कोतवाली पर जाकर हंगामा किया और दोषियों को पकड़ने की मांग की.
फैज रजा नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
लोगों की शिकायत और हंगामे के बाद पुलिस ने फैज रजा नाम के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने फिलहाल लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
य़े भी पढ़े – Baba Ramdev: दूसरा माफीनामा भी हुआ नामंजूर, कोर्ट ने कहा- बाबा और बालकृष्ण ने ‘जानबूझकर अवज्ञा’ की