Friday, November 22, 2024

मैनपुर से डिंपल यादव ने भरा पर्चा, यादव कुनबा दिखा साथ

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने सोमवार को मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव के साथ पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे. मैनपुरी जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद डिंपल यादव ने कहा, “मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैनपूरी की जनता का आर्शीवाद समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा”

डिंपल को ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी जनता-अखिलेश यादव
डिंपल यादव के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात की. अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी का चुनाव उन परिस्थितियों में होने जा रहा जब हमारे बीच नेता जी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नेता जी का इस क्षेत्र की जनता से सीधे-सीधे लगाव रहा है और उनकी राजनीति का पूरा संघर्ष मैनपुरी से शुरू हुआ है. अखिलेश ने उम्मीद जताई कि, “ यहां की जनता के सहयोग से वो आगे बढ़े हैं आज जब वो नहीं हैं तब मैं जनता से यही कहूंगा कि हम उनके बताए हुए रास्ते पर हम सब चलेंगे। मैनपुरी से डिंपल प्रत्याशी हैं तो मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता जैसे हमेशा साथ दी है वैसे फिर देगी और हमें ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी”

यादव कुनबा दिखा एक साथ
मैनपुरी ज़िलाधिकारी कार्यालय में डिंपल यादव के नामांकन के समय राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, अभय राम यादव और तेज प्रताप सिंह यादव भी मौजूद रहे. डिंपल यादव ने नामांकन भरने से पहले राम गोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

चाचा शिवपाल यादव रहे गैर मौजूद
ये तो सब जानते है कि शिवपाल यादव ने मैनपुरी सीट पर दावेदारी ठोकी थी. लेकिन सीट डिंपल यादव को मिलने के बाद राम गोपाल यादव ने पत्रकारों को बताया कि, “शिवपाल सिंह यादव से पूछकर डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं. शिवपाल यादव परिवार के साथ हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं. अखिलेश यादव ने भी शिवपाल सिंह यादव से बात की है.” इसके बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव साथ में मैनपुरी के लिए रवाना हुए हैं.”
जब पत्रकारों ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल यादव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “यह नेताजी की सीट रही है और जितना विकास आपको दिखाई दे रहा है वह नेताजी की वजह से हुआ है. नेता जी के सिद्धांत और जनता के प्रति विश्वास को डिंपल आगे बढ़ाएंगी. अखिलेश ने यादव कुनबे की एकजुटता से जुड़े एक सवाल पर कहा कि पूरा परिवार साथ है और हम एक साथ प्रचार करेंगे. यह चुनाव जनता का, विकास को आगे बढ़ाने का है.”

सैफई जाकर नेताजी पुष्पांजलि दी
नामांकन से पहले अखिलेश यादव और डिंपल यादव सैफई गए. जहां उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर फूल चढ़ाए. खुद अखिलेश यादव ने स्मारक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैनपुरी उपचुनाव में एसपी के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है. जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि एसपी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news