संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास : खबर Rohtas जिले के सासाराम से है. जहां शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को सासाराम अनुमंडल पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीआईजी ने बताया कि यह एक रूटिंग वार्षिक निरीक्षण था. जिसके तहत पुलिस पदाधिकारीयों को पेंडिंग केसेस, सुपरविजन एवं उससे संबंधित कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है. पाक्सो, रे’प एवं अन्य मामलों के कार्य के लिए 60 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है साथ ही सभी थानाध्यक्षों को आवेदक एवं शिकायतकर्ता के साथ बेहतर व्यवहार रखने के लिए कहा गया है.
जल्द आयोगी आपराधिक घटनाओं में कमी-डीआईजी नवीन चंद्र झा
वहीं शहर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर खेद व्यक्त करते हुए डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ एवं सभी थानाध्यक्षों को असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. जिसका असर जल्द देखने के लिए मिलेगा. साथ ही अपराध के दृष्टिकोण से शाहाबाद प्रक्षेत्र के अन्य जिलों की तुलना के सवाल पर डीआईजी ने कहा कि सभी जिले चुनौती पूर्ण हैं. लेकिन कांडों के कार्य के मामले में रोहतास जिले की स्थिति बेहतर है. वार्षिक निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार निर्दोष, धौढाड ओपीध्यक्ष जयराम शुक्ला सहित सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : Bettiah में हथियार के बल पर लूट की कोशिश, पकड़े जाने के डर से फायरिंग कर हुए फरार