Dibrugarh Express derail: उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 4 लोगों की मौत होने और करीब 20 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी. हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन और गोसाई डिहवा के बीच हुआ.
VIDEO | Visuals of Dibrugarh Express, whose bogies derailed near Gonda railway station in UP. pic.twitter.com/jQaQs3uoj6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची-पूर्वोत्तर रेलवे CPRO
गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया, “…रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है… रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यह 14:37 बजे की घटना है. जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी.”
यूपी के सीएम ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर जाने खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बचाव कार्य शुरू हो गया है.
सीएमओ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए गए है.
Dibrugarh Express derail पर असम के मुख्यमंत्री भी नज़र बनाए हुए है
वहीं असम सरकार की ओर से भी बयान जारी कर बताया गया है कि, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.