Sunday, December 22, 2024

Dhirendra Shastri Vs Tej Pratap Yadav: बाबा बागेश्वर को एयरपोर्ट पर घेरेंगे तेजप्रताप, ट्विट कर कहा-तैयारी पूरी है

लालू-राबडी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पटना आ रहे बाबा बागेश्वर को जवाब देने की तैयारी में लगे हैं. तेजप्रताप ने पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी दी थी कि “अगर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) बिहार में हिंदु मुस्लिम करने आ रहे हैं, या हिंदु मुस्लिम को लड़ाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करुंगा. एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ जाउंगा. हां अगर भाई चारे का संदेश लेकर आयेंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है.” आपको बता दें 13 मई को धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का पटना आने का कार्यक्रम है.

एयरपोर्ट पर तेजप्रताप घेरेंगे धीरेंद्र शास्त्री को

आपको बता दें तीन दिन पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि बागेश्वर बाबा हिन्दू-मुसलमान को लड़वाने के लिए बिहार आ रहे हैं. अब उन्होंने एलान किया है कि, मैं उनका एयरपोर्ट पर ही घेराव करूंगा. तेजप्रताप यादव ने अपनी टीम के साथ तैयारी कर ली. कुल मिलाकर 15 लोगों को ट्रेनिंग दी और फिर एलान कर दिया है कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है.

तेजप्रताप ने जारी की ट्रेनिंग की तस्वीरें

तेजप्रताप यादव ने रविवार को अपने समर्थकों को ट्रेनिंग देते हुए तस्वीर ट्विटर पर जारी की. इन तस्वीरों के साथ तेजप्रताप यादव ने लिखा है- “धर्म को टुकड़ों में बाटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है…हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई-भाई….” तेजप्रताप यादव ने तैयारी का जिक्र करते हुए खुद जो तस्वीर जारी की है उसमें कुल 15 लोग नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप उन्हें लाइन में खड़ा कर ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.

धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ की पुरानी तस्वीरें भी की ट्विट

वैसे तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ की कुछ पुरानी तस्वीरें भी ट्विट कर दी है. तस्वीरों को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि वह काफी पुरानी हैं. तस्वीर में दिख रहे तेजप्रताप यादव की ही वेशभूषा पुरानी है. पुरानी तस्वीरों में तेजप्रताप यादव के समर्थक हाथों में डंडा लिये बैठक करने के साथ-साथ सड़क पर मार्च कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- TEJASVI YADAV: आधी रात अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news