Hema Malini बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती हैं. हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है लेकिन फिल्मी दुनिया से आगे बड़कर वो राजनीति में भी अपना एक मुकाम बनाना चाहती थी इसलिए उन्होंने राजनीति जगत में भी कदम रखा और यहां भी सफलता हासिल की. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस के पति धर्मेंद्र को उनका राजनीति में आना मंजूर नहीं था. एक्ट्रेस ने हाल में एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
Hema Malini : नहीं मिला था पति का सपोर्ट
हेमा मालिनी ने फिल्मों के साथ साथ राजनीति की दुनिया में भी खूब नाम कमाया. 75 साल की उम्र में भी अभिनेत्री एक्टिव हैं. हेमा मालिनी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि’ धरमजी को ये पसंद नहीं आया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चुनाव ना लड़ूं, क्योंकि ये बहुत मुश्किल काम है. उन्होंने कहा मैंने इसका अनुभव किया है. ये एक कठिन काम है. मैंने सोचा कि इसे एक चुनौती के तौर पर लेती हूं.
उन्हें एक समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें बहुत ट्रेवल करना पड़ता था, फिर भी उन्होंने बहुत काम किया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब आप राजनीति में काम करने वाले एक फिल्म स्टार होते हैं तो आपके लिए लोगो में एक दीवानगी होती है. आप सोच सकते हैं कि धरमजी को लेकर लोगों की दीवानगी कितनी थी, तो इससे उन्हें परेशानी होती थी.
ये भी पढ़ें:Hema Malini पर बयान देकर फंसे रणदीप सुरजेवाला, चुनाव प्रचार पर लगा बैन
विनोद खन्ना ने सिखाए राजनीति के तौर तरीके- हेमा
हेमा मालिनी ने आगे बताया कि विनोद खन्ना से वे प्रेरित थी, क्योंकि वह मुझे अपने चुनाव कैंपेन के लिए अपने साथ ले गए थे. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. भाषण कैसे देना है और जनता का सामना कैसे करना है. 5000-6000 लोगों के बीच स्पीच देना आसान नहीं है. पहले आप डर जाते हैं. बता दें कि विंनोद खन्ना गुरदासपुर से दो बार सांसद रहे और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री के साथ साथ विदेश मंत्री भी रह चुके हैं.