Saturday, July 27, 2024

दिल्ली में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप,मलेरिया और चिकनगुनिया का भी अटैक

मौसम बदलने के साथ ही दिल्ली में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है और साथ ही बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले. इस साल अब तक डेंगू के 396 केस सामने आ चुके हैं. अगर सितम्बर महीने की बात करें तो अब तक डेंगू के 152 केस सामने आ चुके हैं , जबकि पूरे अगस्त महीने में डेंगू के 75 केस सामने आए थे.राहत की बात ये है कि इस साल डेंगू से अबतक किसी की मौत नहीं हुई है.

इसके अलावा इस साल अबतक मलेरिया के 92 और चिकनगुनिया के 17 केस रिपोर्ट हुए हैं. सितम्बर महीने में ही अबतक मलेरिया के 43 और चिकनगुनिया के 3 केस रिपोर्ट हुए हैं.

सरकार ने इस हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.अस्पतालों में अलग वार्ड और पूरी टीम तैनात है.इसके अलावा मुहल्लों में फॉगिंग भी की जा रही है.

Latest news

Related news