दिल्ली
बारिश के महीने के बाद अब दिल्ली में डेंगू की रफ्तार ने जोर पकड़ लिया है.अक्टूबर महीने में 1238 केस दर्ज किये गये हैं जबकि सितम्बर में ये संख्या 693 थी. इस साल अबतक डेंगू के 2470 केस सामने आए हैं, हालांकि इस साल डेंगू से अबतक किसी की मौत नहीं हुई है.डेंगू के साथ इस साल अबतक मलेरिया के 207 और चिकनगुनिया के 41 केस रिपोर्ट हुए हैं.बीते एक हफ़्ते के दौरान मलेरिया के 7 और चिकनगुनिया के 1 केस रिपोर्ट हुए हैं