Friday, February 7, 2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में TMC के मंत्री अखिल गिरी की सदस्यता रद्द करने की मांग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है इस बार मामला उनके रुप रंग को लेकर की गई टिप्पणी का है. टीएमसी के एक मंत्री अखिल गिरी ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के उनके रंग रुप पर की गई एक टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि रंग रुप से कुछ नहीं होता. पद का सम्मान होता है. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति का सम्मान है, उनका रंग-रुप कैसा इस बात का नहीं. बीजेपी अब इस बयान को लेकर टीएमसी पर हमलावर है .उसके नेता सौमित्र खान ने इस मामले में अखिल गिरी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है

बीजेपी का अखिल गिरी पर हमला
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सौमित्र खान ने अखिल गिरी पर हमला करते हुए कहा है कि “हमारे भारतवर्ष है जहां कि एक आदिवासी महिला भी देश की राष्ट्रपति हो सकती हैं लेकिन जिस तरह अमर्यादित भाषा का प्रयोग टीएमसी के मिनिस्टर अखिल गिरी ने किया है वह बहुत शर्मनाक है. मैंने देश के प्रधानमंत्री, एनसीडब्ल्यू और पश्चिम बंगाल के विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से अखिल गिरी को उनके विधायक पद से निरस्त किया जाए और तमाम आदिवासी समाज एवं पश्चिम बंगाल के महिलाओं को कहूंगा कि सड़क पर आए और इसका विरोध करें यह आदिवासी समाज महिलाओं और देश की महामहिम राष्ट्रपति का घोर अपमान है.

अर्जुन मुंडा ने भी जताई बयान पर नाराज़गी
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी राष्ट्रपति पर की गई अभद्र टिप्पड़ी पर नाराजगी जताई और कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला है और उनके मंत्री एक दूसरी महिला के लिए ऐसी भाषा प्रयोग करते हैं.

अखिल गिरी ने राष्ट्रपति के लिए क्या कहा
आपको बता दें शुक्रवार को नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एक सार्वजनिक रैली में शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, ‘वह (सुवेन्दु अधिकारी) कहते हैं कि मैं अच्छा दिखने वाला नहीं हूं. आप कितने सुंदर हैं! हम किसी को उनके रंगरूप से नहीं आंकते हैं, हम राष्ट्रपति (भारत के) के कार्यालय का सम्मान करते हैं। लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news