राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है इस बार मामला उनके रुप रंग को लेकर की गई टिप्पणी का है. टीएमसी के एक मंत्री अखिल गिरी ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के उनके रंग रुप पर की गई एक टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि रंग रुप से कुछ नहीं होता. पद का सम्मान होता है. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति का सम्मान है, उनका रंग-रुप कैसा इस बात का नहीं. बीजेपी अब इस बयान को लेकर टीएमसी पर हमलावर है .उसके नेता सौमित्र खान ने इस मामले में अखिल गिरी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है
बीजेपी का अखिल गिरी पर हमला
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सौमित्र खान ने अखिल गिरी पर हमला करते हुए कहा है कि “हमारे भारतवर्ष है जहां कि एक आदिवासी महिला भी देश की राष्ट्रपति हो सकती हैं लेकिन जिस तरह अमर्यादित भाषा का प्रयोग टीएमसी के मिनिस्टर अखिल गिरी ने किया है वह बहुत शर्मनाक है. मैंने देश के प्रधानमंत्री, एनसीडब्ल्यू और पश्चिम बंगाल के विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से अखिल गिरी को उनके विधायक पद से निरस्त किया जाए और तमाम आदिवासी समाज एवं पश्चिम बंगाल के महिलाओं को कहूंगा कि सड़क पर आए और इसका विरोध करें यह आदिवासी समाज महिलाओं और देश की महामहिम राष्ट्रपति का घोर अपमान है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है इस बार मामला उनके रुप रंग को लेकर की गई टिप्पड़ी का है. इस मामले में बीजेपी नेता सौमित्र खान ने टीएमसी नेता अखिल गिरी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है. #President #TMC pic.twitter.com/UDAUDoEnji
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 12, 2022
अर्जुन मुंडा ने भी जताई बयान पर नाराज़गी
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी राष्ट्रपति पर की गई अभद्र टिप्पड़ी पर नाराजगी जताई और कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला है और उनके मंत्री एक दूसरी महिला के लिए ऐसी भाषा प्रयोग करते हैं.
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी राष्ट्रपति पर की गई अभद्र टिप्पड़ी पर नाराजगी जताई और कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला है और उनके मंत्री एक दूसरी महिला के लिए ऐसी भाषा प्रयोग करते हैं. #President #BJP pic.twitter.com/0viXQr4qur
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 12, 2022
अखिल गिरी ने राष्ट्रपति के लिए क्या कहा
आपको बता दें शुक्रवार को नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एक सार्वजनिक रैली में शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, ‘वह (सुवेन्दु अधिकारी) कहते हैं कि मैं अच्छा दिखने वाला नहीं हूं. आप कितने सुंदर हैं! हम किसी को उनके रंगरूप से नहीं आंकते हैं, हम राष्ट्रपति (भारत के) के कार्यालय का सम्मान करते हैं। लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?’
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 12, 2022