Wednesday, February 5, 2025

Bangladesh में हो हिंदुओं की रक्षा, संगठन ने की शांति सेना बहाली की मांग

Bangladesh Minority :  बांग्लादेश में लगातार पिछले 5 महीने से जारी अल्पसंख्यक हिंदुओ पर जारी प्रताड़ना और हिंसा के खिलाफ दुनिया के कई देशों के हिंदु संगठनों ने आवाज उठायी है.  हिंदु संगठनों ने अपील की है कि  बंग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाये जाये. हिंदुओं के एक समूह ने एक पांच सूत्रीय मांग रखी है कि  बंगलादेश में संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगाये जायें, शांति सेना की तैनाती हो , हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की गई है.

Bangladesh Minority की हालत पर हिंदु संगठन ने जारी किया रिपोर्ट 

इस संगठन ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें दावा किया  है कि बंग्लादेश में 5 अगस्त से दिसंबर महीने की 21 तारीख तक हिंदू मंदिरों के साथ साथ  अनाथालयों और श्मशान घाटों तक हमले किये गये. इन जगहो पर हमलों के 51 मामले सामने आए. संगठन ने दावा किया है कि अगर समय पर इस समय भी कदम नहीं उठाये गये तो बांग्लादेश से हिंदू समुदाय विलुप्त हो जाएगा.

बांग्लादेश यूनाइटेड सनातनी अवेकनिंग एलायंस ने तैयार किया रिपोर्ट

समूह ने बांग्लादेश यूनाइटेड सनातनी अवेकनिंग एलायंस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के सदर्भ लेते हुए कहा है कि हिंदु मंदिरो, अनाथालयों और श्मशान घाटों पर हमलों की बाच कही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 दिसंबर को एक मंदिर को लूट लिया गया और मंदिर की देखभाल करने वालों की हत्या कर दी गई. मंदिर से उन आभूषणों को चुरा लिया गया जो मूर्तियों पर मौजूद थे.

कौन हैं ये लोग जिन्होने हिंदुओं की रक्षा के लिए उठायी है आवाज 

जिस  संगठन ने ये मांग उठायी है उनमें यूरोप और उत्तरी अमेरिका में बसे बांग्लादेश मूल के लोग शामिल हैं . ये लोग वैश्व बंगाली हिंदू गठबंधन से जुड़े हैं इस समूह ने बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की तैनाती के साथ साथ वैश्विक हस्तक्षेप की मांग की है. इस समूह ने भारत से बांग्लादेश की अवैध और शत्रुतापूर्ण शासन पर संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंध लगाने की मांग करने का आह्वान किया है.

संगठन ने भारत सरकार दवाब बनाने के लिए की अपील

इस यूरोपियन बंगालदेशी समूह ने कहा है कि भारत सरकार को बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यहां कि अंतरिम सरकार पर दवाब डालना चाहिये.

अमेरिका में रहने वाले  इस समूह के एक सदस्य नेता सितांगशु गुहा ने 1971 के मुक्ति संग्राम में भारत की भूमिका की  याद दिलाते हुए कहा कि भारत हमारा सबसे अच्छा दोस्त है. भारत ही बांग्लादेश में बसे  20 मिलियन हिंदुओं को बचाने में मदद कर सकता है. हालांकि सितांगशु गुहा ने ये भी कहा कि  भारत क्या करेगा ये तो वहां की सरकार पर निर्भर करता है. हमारी अपील है कि  भारत सरकार बंगलादेश से हिंदू समुदाय को विलुप्त होने से बचाने में मदद करें.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news