Tuesday, December 24, 2024

Lok Sabha: नेता विपक्ष ने फिर उठाया नीट का मुद्दा, राजनाथ सिंह बोले- धन्यवाद प्रस्ताव के बाद करें चर्चा, स्पीकर ने माइक बंद होने पर दी सफाई

शुक्रवार के बाद सोमवार को लोकसभा Lok Sabha का सत्र फिर शुरु हुआ. विपक्ष की नीट पर चर्चा की मांग को सरकार और स्पीकर ने एक बार फिर ये कहकर नकार दिया की पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी फिर ही किसी विषय पर चर्चा की जाएगी.

Lok Sabha. राहुल गांधी ने रखी नीट पर चर्चा की मांग

शुक्रवार की तरह ही सोमवार को भी विपक्ष नीट पर चर्चा की मांग पर अड़ गया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ” संसद से देश के नाम एक संदेश प्रसारित होता है. हम छात्रों को संदेश देना चाहते हैं कि NEET का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए यह संदेश देने के लिए हम चाहते हैं कि संसद इस पर चर्चा करे.”

राजनाथ सिंह ने किया धन्यवाद प्रस्ताव पास करने का अनुरोध

हलांकि राहुल गांधी की मांग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, “संसद की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है… मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आप जिस भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं उस पर चर्चा करें लेकिन एक बार राष्ट्रपति से संबंधित जो धन्यवाद प्रस्ताव है उसको पारित करने के बाद ही करें.”

माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं है-ओम बिरला

वहीं शुक्रवार को विपक्ष की ओर से माइक बंद करने के आरोपों पर स्पीकर ओम बिरला ने फिर एक बार कहा कि,  “सदन के बाहर कुछ सांसद आरोप लगाते हैं कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं. माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं है.”

ये भी पढ़ें-Orange alert in Delhi : दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना ,मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज एलर्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news