Friday, November 22, 2024

राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग

नवादा ( रिपोर्ट- रवि कुमार ) राजपूत करणी सेवा के नवादा जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री  मोदी से इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई करवाने की मांग की. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे को केंद्र एवं राजस्थान की सरकार द्वारा फांसी की सजा दिलवाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ,ताकि भविष्य में इस तरह के सामाजिक नेता पर कोई हाथ उठाने से पहले हजार बार सोचे.

सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को मिले फांसी

विरोध मार्च में शामिल राजपूत करणी सेवा के पूर्व प्रदेश महासचिव विश्वजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा आज छत्रीय समाज के साथ संपूर्ण देश के लोग ऐसे बड़े हत्यारों को फांसी पर देखना चाहता है . राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की निर्मम हत्या के विरोध में नवादा शहर के बुंदेलखंड से प्रजातंत्र चौक तक आक्रोश मार्च का आयोजन कर संपूर्ण क्षत्रिय समाज के द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च का नेतृत्व राजपूत करणी सेवा के पूर्व प्रदेश महासचिव विश्वजीत सिंह ने किया .

‘सुखदेव सिंह गोगामेडी के जीवन राजपूतों के लिए समर्पित’ 

राजपूत करणी सेवा के पूर्व प्रदेश महासचिव विश्वजीत सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी अपने संपूर्ण जीवन को पूरे भारत के राजपूतों को जगाने एवं एक करने में लगा दिया.  विरोध मार्च में शामिल सैंकड़ो की संख्या में छत्रीय समाज के लोगों समेत सभी समाज के लोगों ने एक स्वर से सुखदेव सिंह गोगमेडी के  हत्यारे को फांसी देने की मांग की.

दादा हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है…

प्रदर्शन के दौरान लोगोम ने मारे लगाये और हाथों में बैनर एवं तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे. मार्च में गोविंद सिंह बृजेश सिंह राजपूत करणी सेवा नवादा आईटी सेल प्रभारी सजन नायक, प्रिंस कुमार, विनय ठाकरे, बजरंग दल विभाग सहायक संयोजक अमित सिंह, प्रशांत सिंह गौरव सिंह ,रोहित सिंह ,शत्रुजीत सिंह, चेतन सिंह, विश्वजीत सिंह समेत छत्रीय समिति और समाज सभी समर्थकों के साथ विरोध मार्च में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news